[pullquote-left] ग्राम पंचायत साँगीतराई में स्वच्छता अभियान सप्ताह [/pullquote-left]
रायगढ़: शहर से लगे ग्राम पंचायत साँगीतराई की महिला सरपंच मालती महंत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरणा लेकर ग्रामीणों में अद्भुत चेतना की जागृति करा दी है।
ग्राम पंचायत साँगीतराई इसका जीता-जागता उदाहरण है। शहर से लगे ग्राम पंचायत साँगीतराई का जहां बच्चे-बूढ़े, जवान, महिला एवं सभी वर्गों के लोगों ने बढ़-चढक़र स्वच्छता अभियान में भाग लिया। इसका श्रेय ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती मालती महंत को जाता है। उनके नेतृत्व में पूरे गांव की सफाई की गयी। विशेषतया स्कूल प्राँगण, आँगनबाड़ी और गली-मुहल्लों की सफाई पूरे तौर पर की गयी।
इतना ही नहीं इसमें सभी पंच, उप-सरपंच, आँगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिनों ने भी बढ़-चढक़र हिस्सा लिया साथ ही पूरे गाँव को हमेशा स्वच्छ रखने का संकल्प भी लिया गया।