मालखरौदा ब्लाॅक अंतर्गत ग्राम पंचायत बासीन मे 29 जुलाई बुधवार को नशामुक्त तथा अतिक्रमणमुक्त करने बैठक आहूत की गई।जो सरपंच श्री मति रेवती बबलू मैत्री की अध्यक्षता मा सम्पन्न हुआ।जहां बैठक मे जिसमे महिला स्व सहायता समूह की सदस्य,आंगनबाडी कार्यकर्ता,मितानीन सहित बडी संख्या मे महिला शामिल हुए।जहां नशा किस तरह विनाशक है।उसके बारे मे चर्चा कर उस पर संकल्प लिया गया।वही अतिक्रमण किस तरह विकास रोधक है।उसके बारे मे विस्तार से चर्चा की गई।वहां अतिक्रमणमुक्त करने योजना तैयार किया गया। वही नशा तथा अतिक्रमण पर अंकुश लगाने की मंशा से रैली भी निकाला गया।जहां रैली को विभिन्न गलियो मे घुमाया गया।वहां नशा न करने तथा अतिक्रमण नही करने नारा के माध्यम से अपील की गई।