[aps] ठोकर इतनी खतरनाक थी कि मौके पर ही सभी लोग बेहोस हो गए जिन्हें घायल स्थिति में उपचार हेतु सिविल अस्पताल खरसिया ले जाया गया पत्नी एवम् बच्चों को जिला अस्पताल रायगढ़ रिफर कर दिया गया वंही कु.सरिता 10 माह को डॉक्टरों ने मृत गहि घोषित कर दिया। [/aps] खरसिया : खरसिया के सुदूर आदिवासी अंचल में ग्रामीणों पर अत्याचार थमने का नाम नही ले रहा है विगत 30 अप्रैल को ग्राम केवाली-कटौद मार्ग सड़क दुर्घटना में मृत कु सरिता लहरे 10 माह के गुनहगारों के विरुद्घ कार्यवाही करने के बजाय आरोपियों को बचाने में लगी है जोबी पुलिस।
[aph] मृतिका के माता पिता एवम् परिजनों ने मिडिया को बताया कि [/aph] विगत 30 अप्रैल को परसादी लाल लहरे 35 वर्ष एवम् उसकी पत्नी लीला लहरे 30 वर्ष अपने बच्चों कु.विनीता 4 वर्ष एवम् कु.अनीता 3 वर्ष कु.सरिता लहरे 10 माह के साथ पूरा परिवार परिवार रोजी रोटी कमाने के लिए गोरपर से ग्राम कटौद जा रहा था ।लेकिन परसादी लाल के परिवार को नही पता था कि आज का यह दिन उनके परिवार के लिए कोई बड़ी दुर्घटना ले कर आया है लगभग 5 बजे के आसपास पीछे से खूनीरफ़्तार से आ रही अरमाडा गाड़ी क्रं.सी जी 12 डी 0903 का ड्रायवर भानु राठिया पिता शराब के नशे में चूर हो कर चलाते हुए परसादी लाल लहरे के पुरे परिवार को अपनी चपेट में ले लिया उक्त ठोकर इतनी खतरनाक थी कि मौके पर ही सभी लोग बेहोस हो गए जिन्हें घायल स्थिति में उपचार हेतु सिविल अस्पताल खरसिया ले जाया गया जन्हा गंभीर रूप से घायल परसादी सहित उसकी पत्नी एवम् बच्चों को जिला अस्पताल रायगढ़ रिफर कर दिया गया वंही गंभीर रूप से घायल कु.सरिता 10 माह को डॉक्टरों ने मृत गहि घोषित कर दिया। लेकिन आज दिनाक तक पुलिस उक्त मामले के आरोपी ड्रायवर भानु राठिया एवम् कन्हैया पटेल पिता मुनु राम पटैल ग्राम साजा पाली के विरुद्ध किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही की गई है हालांकि पुलिस ने गाड़ी के ड्रायवर भानू राठिया के विरुद्ध तो अपराध पंजीबद्ध कर लिया है लेकिन उक्त वाहन के मालिक को बचाने में लगी है । उक्त आरोप पीड़ित परिवार ने लगाते हुए बताया है कि उक्त वाहन ग्राम कसाइपाली के सियाराम राठिया सुवार का है जिस गाड़ी का कोई बीमा नही है न ही गाड़ी का फिटनेश सही है ।
[aph] उक्त गाड़ी कन्हैया पटेल ग्राम साजापाली के नाम पर [/aph] इस मामले में नया मोड़ यह आ गया है कि उक्त गाड़ी ग्राम साजा पाली के भाजपा नेता मुनुराम पटेल के पुत्र के नाम पर पंजीयन है जिसे कन्हैया पटेल के द्वारा प्रजापिता ब्रह्मकुमारी समाज कोरबा से ख़रीदा गया था । जिस गाड़ी को हाल में सियाराम राठिया के पास छोड़ दिया था कनयोकि कन्हैया पटेल के द्वारा सियाराम राठिया की जमीन के बदले में भूमि विकास बैंक खरसिया से 10 साल पहले एक ट्रेक्टर निकाला था जिसे उपयोग तो किया किन्तु उसके क़िस्त की अदायगी नही की गई जिस कारण बैंक ने ट्रेक्टर को अपने कब्जे में ले कर नीलाम कर दिया उक्त ट्रेक्टर के बकाया रकम के बदले अपनी महिंद्रा अरमाडा सी जी 12 जेड डी 0903 को सियाराम राठिया को बतौर अमानत दिया था।
[aph] दुर्घटना होने पर बनाया फर्जी इकरारनामा [/aph] -: जब उक्त वाहन से एक बच्ची के मरने की खबर लगी तो भाजपा नेता मुनुराम पटेल के द्वारा फर्जीरूप से एक क्रय विक्रय इकरारनामा तैयार किया गया एवम् उसे जोबी चौकी में जमा कर दिया गया । जिसके बाद जोबी पुलिस द्वारा सियाराम राठिया के घर से दुर्घटना कारित करने वाले गाड़ी को तो जब्त किया है लेकिन आरोपी ड्रायवर भानू राठिया को फरार बता रही है जबकि भानू राठिया बिंदास तरीके से शराब पीकर ग्राम कसाई पाली में ही घूम रहा है ।
[aph] नही मिला मृतक परिवार को मुआवजा [/aph] उक्त दुर्घटना में मृत कु.सरिता लहरे 10 माह के परिवार को किसी भी प्रकार की कोई आर्थिक सहायता प्रशासन द्वारा नही दी गई है । उनके पास स्मार्ट कार्ड एवम् गरीबी रेखा का राशन कार्ड नही होने के कारण आधा अधूरा इलाज करके जिला अस्पताल द्वारा उन्हें वापस घर भेज दिया गया है जँहा पर घायल एवम् अपनी 10 माह की बेटी को खोने के गम में डूबा लहरे परिवार खाने तक के लिए मोहताज है ।
[toggle title=”कन्हैया पटेल साजापाली के गाड़ी से हुई थी मौत” state=”open”]अपनी मासूम बेटी को खोने के बाद आज तक आरोपियों के विरुद्ध जोबी पुलिस द्वारा ठोस क़ानूनी कार्यवाही नही किये जाने से दुःखी परिवार ने पुलिस अधिक्षक एवम् जिला कलेक्टर से न्याय एवम् सहयोग की गुहार लगाई है ।अब देखना है कि क्या प्रशासन पीड़ित परिवार को किसी प्रकार की क्षतिपूर्ति दिला पाता है या फिर यूँ ही वो दर दर की ठोकर खाने मजबूर रहेंगे ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।[/toggle]