रायगढ़ – 23 फरवरी 2015/ कलेक्टर श्री मुकेश बंसल के निर्देशन में विकास खण्ड स्तरीय मितानिन स्वस्थ्य पंचायत जन संवाद समेलन मंगलम भवन पुसौर में आयोजित किया गया। जन संवाद समेलन में पुसौर विकास खण्ड के विािन्न ग्रामों के ग्रामीण मितानिन, महिलाएं, वृद्ध, विकलांग, पंच, सरपंच बड़ी संया में उपस्थित थे। इस अवसर पर विभिन्न शासकीय अधिकारियों और निर्वाचित प्रतिनिधियों द्वारा अपनी समस्याओं, मांगों, सुझावों को संवाद के माध्यम से अवगत कराया गया।
मितानिन कार्यक्रम के जिला समन्वयक से प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर श्री बंसल के निर्देशानुसार विकास खण्ड स्तरीय मितानिन स्वास्थ्य पंचायत जन संवाद समेलन पुसौर के मंगलम भवन में नगर पंचायत पुसौर के अध्यक्ष किशोर कसेर, पार्षद धीरज यादव, जनपद सदस्य श्रीमती नीलिमा सचिव साव, 102 /108 महतारी/ संजीवनी एक्सप्रेस, मितानिन कार्यक्रम के विकास खण्ड समन्वयक प्रशिक्षक, स्वास्थ्य पंचायत, राज्य स्वास्थ्य संसाधन केन्द्र के पंचायत समन्वयक श्री प्रबोध नंदा और पुसौर विकास खण्ड के विभिन्न ग्रामों के ग्रामीण मितानिन, महिलाएं, वृद्ध, विकलांग, पंच-सरपंच बड़ी संया में उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों / अधिकारियों का स्वागत पौधे से किया गया। यह पर्यावरण संरक्षण के दिशा में नई पहल है। यह जन संवाद ग्रामीणों, हितग्राहियों को अपनी समस्याएं रखने, अधिकारियों को अपने समस्याओं से अवगत कराने, जनप्रतिनिधियों पंचायत सदस्यों को स्वास्थ्य से जोडऩे, स्वच्छता समितियों को सशक्त करने हेतु यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समेलन में उपस्थित हितग्राहियों ने अपने समस्याओं, मांगों, सुझावों को संवाद के माध्यम से अवगत कराया। समेलन के दौरान प्राप्त आवेदनों को अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दिया। मुय कार्यपालन अधिकारी श्री विरेन्द्र सिंह राय ने अपने उदबोधन में कहा कि मितानिन जन संवाद समेलन वर्ष में एक से अधिक आयोजित होना चाहिए। जिससे हम क्षेत्र के स्थिति से अवगत होंगे और जन कल्याणकारी योजना के क्रियान्वयन में और सफल होंगे। उप संचालक समाज विभाग ने कहा कि विकलांग व्यक्तियों को शिविरों के माध्यम से प्रमाण-पत्र, सहायक उपकरण आदि प्रदाय किया जा रहा है। जिले में वर्तमान में आयोजित होने वाले शिविरों की जानकारी, विकलांगों के लिए कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए मितानिनों की समाज सेवा की सराहना किए। मितानिन स्वस्थ्य पंचायत जन संवाद समेलन के सफल आयोजन में समस्त मितानिन कार्यक्रम के कार्यकर्ताओं की सराहनीय योगदान रहा।