रायगढ़ जिला क्रिकेट संघ को हराकर जीता खिताब:
रायगढ़। जिले में खेल गतिविधियों को बढावा देने के लिये सदैव तत्पर मोनेट इस्पात एण्ड एनर्जी लिमिटेड व आल स्टार क्लब घरघोड़ा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित मोनेट कप क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन सोमवार की दोपहर एक गरिमामय समारोह के साथ हुआ। फायनल मैच में रायगढ़ जिला क्रिकेट संघ की टीम को मात देते हुए भिलाई वेटरन क्रिकेट क्लब की टीम ने मोनेट कप क्रिकेट प्रतियोगिता के खिताब पर अपना कब्जा जमाया।
समापन समारोह का आगाज आयोजन समिति द्वारा अतिथियों के स्वागत से शुरू हुआ। इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिव शर्मा, अध्यक्ष के रूप में डॉ एम.एल. थवाईत एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एनटीपीसी के पी. सक्सेना, मोनेट इस्पात एण्ड एनर्जी लिमिटेड के उप महाप्रबंधक पी.के.एस. बघेल, चंद्रदीप सिदार, विजय अग्रवाल, डोले पटेल, मनोज विश्वाल, सीएमओ श्री जफर एवं सकील मोहम्मद का स्वागत किया गया। उद्बोधन की कडी में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए एनटीपीसी के श्री सक्सेना ने कहा कि हम सदैव खेलों को बढावा देने के लिये प्रयासरत है। घरघोड़ा की जनता और यहां का प्रशासन खेल प्रेमियों के लिये जो माहौल बनाया है उसमें खिलाडिय़ों के लिये सुविधा प्रदान करने के लिये प्रयासरत है। हमारा पहला प्रयास इस स्टेडियम को संवारने का था और भविष्य में भी हम खिलाडिय़ों के सुविधाओं के विस्तार हेतु प्रयासरत होंगे। इसी क्रम में नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष चंद्रदीप सिदार ने कहा कि खिलाडिय़ों की एक उम्र होती है जब उनका हुनर सर चढक़े बोलता है। सभी खिलाडिय़ों को चाहिए कि वे अपने हुनर को सही मौके के साथ मैदान में लायें और आगे बढे, एक सुनहरा भविष्य उनका इंतजार कर रहा है। इसके बाद पुरूस्कार वितरण की कडी में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब अमन सेठिया को दिया गया, वहीं सर्वश्रेष्ठ गेेंदबाजी का पुरूस्कार मिला रवि सिंह को, पूरे सीरिज में बेहतर क्षेत्ररक्षण कर अपनी मुस्तैदी का परिचय देने वाले सचिन चौहान ने बेस्ट फील्डर का अवार्ड प्राप्त किया तो बेस्ट विकेट कीपर का पुरूस्कार मनीष पटनायक के नाम रहा। वहीं पूर्व में खेले गये दो सेमीफायनल मैचों में बेहतर प्रदर्शन कर मैच ऑफ द मैच का खिलाब जीतने वाले सुरेन्द्र कुमार एवं अमित शर्मा को भी पुरूस्कृत किया गया। अंत में उप विजेता का कप जिला क्रिकेट संघ रायगढ़ के खिलाडिय़ों को प्रदान किया गया वहीं विजेता का खिताब भिलाई वेटरन क्रिकेट क्लब को मिला। इस समारोह का सफल मंच संचालन जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संतोष पाण्डेय ने किया।
उम्र का मोहताज नही होता खेल- श्री बघेल:
समापन समारोह में खेल मैदान में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मोनेट के डीजीएम एचआर श्री बघेल ने कहा कि खेल किसी उम्र का मोहताज नही होता इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है, घरघोड़ा के इस मैदान पर खेले गये इस मैच ने जिसमें 16 साल के युवा हैं तो 35 साल के सीनियर खिलाड़ी भी। लेकिन उनके बीच का संतुलन और तालमेल गजब का है एक तरीके से एक छोटे से गुलदस्ते में फूलों की बहार है। मोनेट समूह हमेशा से ही खेलों को बढ़ावा देने हेतु अपनी अहम भूमिका निभा रहा है समूह ने बॉक्सिंग टीम को सपोर्ट किया है और जल्द ही प्रदेश में एक सुव्यवस्थित बॉक्सिंग एकेडमी के स्थापन करने जा रही है। एक छोटे से नगर में प्रतिभाओं की कमी नही है इन्हें उभारने की जरूरत है। मोनेट प्रबंधन सदैव खेल सुविधाओं के विकास एवं खिलाडिय़ों के सहयोग के लिये तत्पर रहेगा। इस मैच में जीत हासिल करने वाले तो बधाई के पात्र हैं ही लेकिन अन्य सभी का मेहनत भी काबिले तारीफ है।
एक नजर फायनल मैच पर :
सोमवार की सुबह इस प्रतिस्पर्धा के फायनल मैच की शुरूआत रायगढ़ जिला क्रिकेट संघ एवं भिलाई वेटरन क्रिकेट क्लब की टीम के बीच टास उछालकर किया गया। भिलाई वेटरन की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और निर्धारित 20 ओवर की बैटिंग में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाये। टीम की ओर से बल्लेबाज अमन एवं अमर ने क्रमश: 29 और 19 रन का योगदान दिया। जबकि रायगढ़ की ओर से संतोष पाण्डेय ने 3 विकेट, सहवाज 2 विकेट एवं महेन्द्र साव ने 1 विकेट लिया। 105 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायगढ़ जिला क्रिकेट संघ के टीम का शुरूआती प्रदर्शन कमजोर रहा लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने विपक्षी गेदबाजों पर कहर बरपाते हुए सीमा रेखा से गेंद बाहर भेजने का क्रम जारी रखा लेकिन वे अपनी टीम को जीत नही दिला सके। अंतत: 20 ओवर की समाप्ति पर रायगढ़ की टीम 7 विकेट के नुकसान पर महज 94 रन ही बना सकी। इस तरह यह मैच और यह श्रृंखला भिलाई वेटरन क्रिकेट क्लब के नाम रही।