कलेक्टर श्री बंसल ने इस मौके पर भविष्य दृष्टि-युवा सृष्टि के प्रभारी अधिकारी सहायक कलेक्टर श्री गौरव कुमार सिंह तथा नोडल अधिकारी राजेश डेनियल सहित इस कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा कि आप सबने इस कार्यक्रम को बेहतर ढंग से संचालित कर जिले को गौरवान्वित किया है। कलेक्टर श्री बंसल ने उमीद जताई कि यह कार्यक्रम आगे भी बेहतर तरीके से संचालित होगा। उन्होंने कहा कि रोड, सड़क, पुल-पुलिया, भवन आदि का निर्माण विकास का पर्याप नहीं है। जिले के बच्चे संस्कारवान बने उन्हें अच्छी शिक्षा मिले। वह योग्य नागरिक बने। सर्वांगीण विकास के लिए यह जरूरी है भविष्य दृष्टि-युवा सृष्टि कार्यक्रम इसी को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है। हमारा प्रयास यह रहा [pullquote-left]कलेक्टर श्री मुकेश बंसल को आज दोपहर सृजन सभाकक्ष में आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में भविष्य दृष्टि-युवा सृष्टि परिवार तथा डीपीएस व हायर सेकेण्डरी स्कूल लोईंग के बच्चों ने भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर कलेक्टर श्री बंसल ने राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार प्राप्त बलराम डनसेना तथा राज्य वीरता पुरस्कार प्राप्त सर्वानन्द शाहा को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेटकर समानित किया।[/pullquote-left]है कि बच्चों को आगे बढऩे की प्रेरणा मिले। उनको कैरियर मार्गदर्शन मिले ताकि बच्चे पढ़-लिखकर अच्छा स्थान प्राप्त करें और रायगढ़ जिले का नाम रोशन करें। कलेक्टर श्री बंसल ने आगे कहा कि शिक्षा आगे बढऩे का सबसे सशक्त माध्यम है। सामाजिक स्थिति को शिक्षा के माध्यम से ही बेहतर बनाया जा सकता है। उन्होंने वर्तमान प्रतियोगी परिवेश में शिक्षा का बच्चों पर बढ़ते दबाव पर चिंता जताते हुए कहा कि बच्चों से मां-बाप की अपेक्षाएं बढ़ गई है। शिक्षा के दबाव के कारण बच्चों का बचपन खोता जा रहा है। उन्होंने इस मौके पर बच्चों से अपील की कि वे सफलता के लिए अपने रूटिन की प्लानिंग करें और पढऩे के साथ-साथ खेलने-कूदने के लिए भी थोड़ा समय निकाले। उन्होंने बच्चों को माता-पिता और शिक्षकों का समान करने। नि:स्वार्थ भाव से दूसरों की मदद के लिए हर संभव कोशिश करने की सीख दी। उन्होंने बच्चों को जीवन में अनुशासन बनाए रखने को भी कहा। उन्होंने कहा कि अनुशासन के बिना सफलता संभव नहीं है। इस मौके पर भविष्य दृष्टि-युवा सृष्टि परिवार की ओर से कलेक्टर को शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेटकर समानित किया गया।