[su_heading size=”18″ margin=”5″]468 करोड़ के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन व लोकार्पण[/su_heading]
रायगढ : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 10 जून को रायगढ़ जिले के सारंगढ़ आयेंगे। सारंगढ़ के खेलभांठा मैदान में दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री डॉ. सिंह आमसभा को संबोधित करने से पूर्व 468 करोड़ रुपए की लागत वाले विकास व निर्माण कार्यों की सौगात देंगे जिसमें 450 करोड़ 65 लाख रुपए की लागत वाले 3 कार्यों का भूमिपूजन तथा 17 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत वाले दो कार्यों का लोकार्पण शामिल है। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह इस मौके पर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत परिणय-सूत्र में आबद्ध होने वाले 20 नवदंपत्तियों को उपहार सामग्री भेट करने के साथ ही उन्हें आशीर्वाद देंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के हाथों शासन के विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 1102 हितग्राहियों एवं किसानों को लगभग 20 लाख रुपए की सामग्री व अनुदान सहायता राशि का चेक प्रदान करेंगे।
प्राप्त दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह रायपुर से हेलीकाप्टर से दोपहर 1.10 बजे सारंगढ़ स्थित खेलभांठा मैदान पहुंचेगे। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह यहां विकास व निर्माण कार्याे का भूमिपूजन व लोकार्पण करने के साथ ही आमसभा को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय इस्पात एवं खनन राज्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय करेंगे। कार्यक्रम में लोक निर्माण परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत व नगरीय प्रशासन, वाणिज्यिक कर, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री अमर अग्रवाल विशिष्ट अतिथि होंगे। इस अवसर पर सांसद जांजगीर-चाम्पा श्रीमती कमला देवी पाटले, सांसद महासमुंद श्री चंदुलाल साहू, विधायक सर्वश्री रोशन लाल अग्रवाल, केराबाई मनहर, युद्धवीर सिंह जूदेव, रामलाल चौहान एवं उमेश पटेल तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अजेश पुरूषोत्तम अग्रवाल विशेष अतिथि के रूप में मंचस्थ रहेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. सिंह खेलभांठा मैदान में आयोजित कार्यक्रम के पश्चात सर्किट हाऊस सारंगढ़ जायेंगे। इसके पश्चात वे वहां से हेलीकाप्टर द्वारा अपरान्ह 3.10 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रभारी कलेक्टर श्री नीलेश क्षीरसागर ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह खेलभांठा मैदान सारंगढ़ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 328 करोड़ रुपए की लागत वाले राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 216 रायगढ़-सारंगढ़-सराईपाली मार्ग उन्नयन एवं चौड़ीकरण, 119 करोड़ की लागत से शिवरीनारायण-बिर्रा चाम्पा मार्ग तथा 3 करोड़ 61 लाख रुपए की लागत से सारंगढ़ के गौरव पथ के उन्नयन एवं जीर्णोद्धार कार्य की आधारशिला रखेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह 11 करोड़ 40 लाख 55 हजार रुपए की लागत से नवनिर्मित सडक़ बरमेकला से बड़े नवापारा तथा 5 करोड़ 80 लाख 76 हजार रुपए की लागत से बनी सारंगढ़ उलखर-कोसीर सडक़ का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री के हाथों इस मौके पर वन विभाग की ओर से तेन्दूपत्ता श्रमिक परिवारों के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को डेढ़ लाख रुपए की छात्रवृत्ति राशि का चेक भी प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में 870 कृषकों को चेक, 10 कृषकों को सब्जी बीज मिनीकिट, 9 मछुवारों को जाल एवं आईस बाक्स तथा श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 180 हितग्राहियों को 7 लाख 76 हजार 150 रुपए की सहायता राशि का चेक प्रदान किया जाएगा।