रायगढ़, 16 मार्च 2015/ जिले में शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों तथा शासन की नीतियों एवं निर्णयों की आम जनता को जानकारी देने तथा इसका लाभ उठाने की अपील परम्परागत नाचा कार्यक्रम के माध्यम से की जा रही है। जनसंपर्क विभाग के माध्यम से नाचा दल के कलाकार गीत, संगीत, नृत्य एवं प्रहसन के माध्यम से लोगों को सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन तथा बच्चों की शिक्षा-दीक्षा पर विशेष रूप से ध्यान देने का संदेश दे रहे है। इस मौके पर सूचना शिविर एवं फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से भी शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रदर्शन के साथ ही जिले के विकास की जानकारी दी जा रही है। बीते दिनों लोक झंकार कला जत्था के माध्यम से खरसिया विकास खण्ड के ग्राम नहरपाली, पामगढ़, चपले, टेमटेमा, सोण्डका एवं कछार में सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी तथा नाचा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अवलोकन किया।
सूचना शिविर सह फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से 108 संजीवनी एक्सप्रेस, मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना, मुख्यमंत्री बाल हृदय सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जन-धन, गौरव पथ, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, सरस्वती सायकल योजना, मध्यान्ह भोजन, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, केलो डेम परियोजना, पुरातत्व संग्रहालय, महानदी पर बना छत्तीसगढ़ का सबसे लम्बा पुल, किसानों के लिए अनुदान सहायता पर कृषि यंत्र का वितरण, नि:शक्तजनों के लिए कृत्रिम अंग उपकरण वितरण सहित जिले में समृद्ध होती खेती-किसानी, उद्यानिकी एवं मत्स्य पालन की जानकारी दी गई, जिसे ग्रामीणों ने सराहा।