रायगढ़ : जिले में शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों तथा शासन की नीतियों एवं निर्णयों की आम जनता को जानकारी देने तथा इसका लाभ उठाने की अपील परम्परागत नाचा कार्यक्रम, सूचना शिविर व फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से दी जा रही है। बीते दिनों जनसंपर्क विभाग के माध्यम से तमनार विकास खण्ड के ग्राम हमीरपुर, धौराभांठा, समकेरा, महलोई, बासनपाली, बैहामुड़ा में लोक झंकार नाचा दल के कलाकारों ने गीत, संगीत, नृत्य एवं प्रहसन के माध्यम से शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी देने के साथ ही इसका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। गीत-संगीत के माध्यम से ग्रामीणों को सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन तथा बच्चों की शिक्षा-दीक्षा पर विशेष रूप से ध्यान देने का संदेश दिया गया। इस मौके पर सूचना शिविर एवं फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से भी शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रदर्शन के साथ ही जिले के विकास की जानकारी दी गई।