[aps]नगरपालिका सरायपाली ( पूर्व में नगर पंचायत) मे किस तरह भ्रष्टाचार किया जाता है इसका खुलासा फिर से हुआ है [/aps] सरायपाली : टेंकर मुक्त नगर पालिका मे जल प्रदाय व स्वच्छता के नाम पर करीब १० लाख का डीजल साल भर से भी कम समय मे फूंक दिया गया.
[su_frame align=”right”][/su_frame][su_highlight background=”#35404F” color=”#efefef”]डीजल के लिए पैसे पानी की तरह बहा दिए गए :[/su_highlight] वाहनों के लागबुक एवं डीजल खपत की सूक्ष्म जांच कराई जाय तो कई चौंकाने वाले तथ्यों का खुलासा हो सकता है. आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार नगरपालिका द्वारा मार्च १०१४ से फरवरी २०१५ के बीच करीबनौ लाख ३९ हजार ९४८ रू का डीजल के एवज मे भुगतान सिर्फ किंग्स आटो केयर को कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार मार्च १४ मे 59175 ,रू. मई मे 102797 रू., जून मे 90339 रू., जुलाई में 105410 रू., अगस्त मे 89962 रूं ,सितम्बर मे 91352 रूं.,अक्टू.मे 82213 रू., नवम्बर मे 92779 रू, दिसम्बर मे68862 रू, जनवरी 2015 मे 59069 रू. तथा फरवरी मे 61965 रूं का भुगतान किंग्स आटो केयर को कर दिया गया .
[box type=”shadow” align=”” class=”” width=””]इतनी भारी मात्रा मे डीजल की खपत कहा हो गई यह समझ से परे है .जाहिर है डीजल के नाम पर व्यापक पैमाने पर घोटाले को अंजाम दिए जाने का अंदेशा जताया जा रहा है . बहरहाल मामले की उच्च स्तरीय सूक्षम जांच कराए जाने पर ओर भी कई चौंकाने वाले तथ्यो का खुलासा हो सकता है .[/box]
[su_frame] News courtesy : किशोर चंद्र कर – सरायपाली (महासमुंद) ब्यूरो[/su_frame]