रायगढ़: 16 फरवरी 2015/ कलेक्टर श्री मुकेश बंसल ने आज लोक निर्माण, शिक्षा विभाग, आरईएस एवं विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति को लेकर संबंधित अधिकारियों के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त की एवं 2013-14 तक के निर्माण कार्यों को हर हाल में आगामी माह मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए सभी अधिकारियों को निर्माण कार्यों के स्थल निरीक्षण करने के साथ ही प्रगति की समीक्षा की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। श्री बंसल ने समीक्षा बैठक में निर्माण कार्यों के अंतर्गत पचरी निर्माण, सूचना सलाह केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनबाडी, पुलिया, अहाता निर्माण के कार्यों को गंभीरता से करने के निर्देश दिए। बैठक में श्री बंसल ने कहा कि अधूरे एवं निरस्त हो चुके निर्माण कार्यों की राशि वापस करने के लिए निर्देशित किया। समीक्षा करते हुए एसडीओ को कोटरीमाल के सूचना केन्द्रों को गंभीरता से करने के साथ ही प्राथमिक शाला भीखमपुरा, कटंगपाली, आंगनबाडी केन्द्र को भी समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बीआरजीएफ योजना के अंतर्गत समुदायिक भवन, मुक्तिधाम, सीसी रोड को पूर्ण करने के साथ ही सभी सीईओे को निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने एवं सूची अपडेट करने के निर्देश दिए। श्री बंसल ने सांसद एवं विधायक निधि के अंतर्गत हो रहे निर्माण कार्यों की विस्तार से समीक्षा की और निर्माण कार्यों को समय -सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पूर्ण हो चुके निर्माण कार्यों की उपयोगिता एवं पूर्णता प्रमाण-पत्र शीघ्र प्रस्तुत कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीलेश क्षीरसागर, लोक निर्माण विभाग, आरईएस, शिक्षा विभाग एवं विभिन्न अधिकारीगण उपस्थित थे।