[aph] रायगढ़ : [/aph] एनटीपीसी लारा में एक मजदूर की सीमेंट की पाइप लाइन में काम करने के दौरान उंचाई से गिरकर मौत हो गई है। उक्त मजदूर सुनील हाईटेक ठेका कंपनी में कार्यरत था। जो लगभग 40 फीट की उंचाई से गिर गया ।
पुसौर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लारा के एनटीपीसी की ठेका कंपनी सुनील हाईटेक में कार्यरत मजदूर उदयराम भूनिया पिता बच्चन सिंह भूनिया (39) गुरूवार को रात की पाली में ड्यूटी कर रहा था। रात बीतने के बाद शुक्र वार की सुबह तकरीबन 5 बजे वह पाइप लाइन को सुधारने के लिए उपर चढ़ा हुआ था। बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति सीमेंट की कच्ची पाईप में चढ़कर काम कर रहा था। युवक का पैर अचानक पाईप से फिसल गया और नीचे जमीन में जा गिरा। पुलिस ने बताया कि मृतक सीने के भार से जमीन में गिरा था इसलिए उसके सीने की हड्डियां टूट गई थी। बहरहाल हादसे के बाद आहत को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर जांच के बाद डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया।
[toggle title=”नहीं पहना था सुरक्षा बेल्ट” state=”open”]उद्योग प्रबंधन मजदूरों की सुरक्षा के लिए लापरवाही बरतने में काई कसर नहीं छोड़ रही है। आमतौर पर प्रबंधन की जिम्मेदारी बनती है कि वे अपने कर्मचारियों को सुरक्षा बेल्ट पहनने के बाद ही उंचाई पर चढ़ने की अनुमति दें। मगर इस तरह की गाइड लाइन का पालन नहीं किया जा रहा है। इसके चलते मजदूरों को जान तक गवानी पड़ रही है।[/toggle]