डभरा:- त्रीस्तरीय पंचायत चुनाव के अन्तर्गत प्रथम चरण के 28 जनवरी को होने वाले मतदान के लिए तैयारी अपनी चरम सीमा पर है इसी के तहत 19 जनचरी को प्रातः 11 बजे डभरा के थाना परिसर में निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार डभरा व टीआई डभरा के द्वारा क्षेत्र के समस्त कोटवारों को चुनाव हेतु प्रषिक्षण दिया गया।
विदित हो की 28 जनवरी को होने वाले पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए कोटवारों को दिये जा रहे प्रषिक्षण के तहत उनके चुनाव में क्या भूमिका रहेगी के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया गया। निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार डभरा ए. उपाध्याय के द्वारा बताया गया की चुनाव में जाने वाले मतदान दलों के साथ काटवारों का भी विषेश कार्य रहता है एवं चुनाव के दौरान चुनावी आदर्ष संहिता का कहीं भी उल्लघंन न हो के बारे में विषेश ध्यान रखा जाना है वहीं उन्होने बताया की वोटरों को मत देने के लिए कतार बद्ध जाने हेतु उचित माहौल बनाना होगा वहीं इस बात का विषेश ध्यान रखा जाना होगा की मतदान स्थल के 100 मी. के अन्दर कोई भी आपŸिा जनक वस्तु जिससे चुनाव संहिता का उल्लंघन हो उसे समय पूर्व हटा दिये जाना है एवं वोटरों के द्वारा किसी भी प्रकार की चुनाव समाग्री जैसे बेनर पोस्टर चुनाव चिन्ह का बिल्ला आदि न ले जा पायें इसका ध्यान रखा जाना होगा। वहीं डभरा टीआई उमेष मिश्रा ने कोटवारों को बताया की मतदान दलों के साथ ही कोटवारों को जाना है जिसके लिए अपनी पूरी तैयारी के साथ रवाना होने से पहले पहुंच जायें वहीं सभी जोनल अफसर,पुलिस पार्टी एवं निर्वाचन अधिकारी से कैसे सम्पर्क बनाया जाना है व किसी विवादित या विषेश परिस्थितियों के लिए पिटासिन अधिकारी से सम्पर्क कर पूलिस पार्टी को कैसे सूचित किया जाना है चुष्त दुरुस्थ रहकर चुनाव कार्य सम्पन्न करवाना है।
विदित हो कि त्रीस्तरीय पंचायत चुनाव के अन्तर्गत प्रथम चरण के चुनाव में 28 जनवरी को वि.ख. डभरा के 85 सरपंच,25 जनपद सदस्य, 3 जिला पंचायत सदस्य एवं 11 सौ से उपर पंच पद हेतु चुनाव हो रहा है जो की 28 जनवरी को प्रातः 7 बजे से 3 बजे तक मतदान किया जाना है। जानकारी के अनुसार वि.ख. डभरा के 85 ग्राम पंचायत में से 4 ग्राम पंचायत जिसमें खैरा कला,कटेकोनी बड़े,सपीया व मीरौनी ग्राम पंचायत में सरपंच निर्विरोध चुन लिये गये हैं जिसमें मीरौनी ग्राम पंचायत एक मात्र ऐसा ग्राम पंचायत है जहाँ सरपंच के अलावा सभी पंच भी निर्विरोध चुन लिये गये है जहाँ सिर्फ जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य हेतु मतदान होना है।
इस संबंध में डभरा टीआई उमेष मिश्रा ने बताया की हमारे द्वारा जिले से और भी कोटवारों को बुलवाया गया है और इसी के तहत आज कोटवारों को प्रषिक्षण दिया गया है एवं षान्ति पूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाने हेतु पूरी तैयारी को अंजाम दिया जा रहा है।