[aps] सुन्दर शहर संकल्प हमारा एवं पानी बिजली सड़क की समस्या से मुक्त खरसिया के नारे के सहारे नगरपालिका में काबिज भाजपा समर्थित पार्षदों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है[/aps] [aph] खरसिया : [/aph] भीषण गर्मी में पेयजल की समस्या से जूझ रहे नगरवासी। अपनी समस्या के निराकरण के लिए वार्ड पार्षदों के चक्कर भी काट रहे हैं लेकिन सिवाय आश्वासन के उन्हें कुछ नहीं मिल रहा। इसलिए पीने के पानी के लिए दूर – दूर चक्कर लगाने को मजबूर हैं।
[su_frame align=”right”][/su_frame][aph] प्राप्त जानकारी के अनुसार [/aph] खरसिया नगर के 18 वार्डों में पेयजल की समस्या दूर करने लगभग 14 करोड़ की लागत से जल आवर्धन योजना के तहत पानी की सप्लाई हेतु पाइप लाइन बिछाया गया है, जिनके माध्यम से विभिन्न वार्डों में स्थित पानी टंकियों में पानी तो भरा जा रहा है लेकिन वर्षों से लोगों को पिने की पानी हेतु लगाये गए सप्लाई लाइन के नल कनेक्शन जमींदोज़ हो जाने के कारण एवं नगरपालिका द्वारा किसी प्रकार की ठोस रणनीती नहीं होने के कारण लोगों को पिने के पानी के लिए रोज जद्दोजहत करनी पड़ रही है। सबसे ज्यादा पानी की कील्लत वार्ड 2,3,4,17,18 में है। जब वार्ड 2 की जल समस्या के सम्बन्ध में मोहल्लेवासी वार्ड पार्षद तरुण अग्रवाल से समस्या का निराकरण के सम्बन्ध में चर्चा करने पर उनके द्वारा नगरपालिका में कम स्टाफ का रोना रोकर तत्काल निराकरण करा पाने में असमर्थता जताई, जिस पर मोहल्लेवासियों में आक्रोश व्याप्त है।
[toggle title=”वार्ड 2 के वाशियों ने दी आंदोलन की चेतावनी” state=”open”] पिछले 3 महीने से लगातार पानी की समस्या से जूझ रहे वार्ड 2 के निवासियों ने वार्ड पार्षद के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बाकायदा बैनर लगाकर यह चेतावनी दी है की 20 तारीख तक यदि पानी की समस्या से निजात नहीं मिला तो वार्ड 2 पार्षद के विरुध्द हल्ला बोल करते हुए, वार्ड पार्षद का पुतला दहन करते हुए नगर पालिका के घेराव की चेतावनी दी है।[/toggle]
[su_highlight background=”#35404F” color=”#efefef”]वार्ड पार्षद तरुण अग्रवाल से इस सम्बन्ध में पूंछे जाने पर उनके द्वारा नगरपालिका में स्टाफ की कमी का रोना रोते हुए शीघ्र व्यवस्था में सुधार की बात कही।[/su_highlight]