परसकोल : लोक सुराज अभियान के अंतर्गत 20 अप्रैल को सारंगढ़ विकास खण्ड के ग्राम-परसकोल में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर लगाकर जिला प्रशासन जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं की सुनवाई व निदान करने के साथ ही शासन की विभिन्न योजनाओं से पात्र लोगों को लाभान्वित करेगा।
परसकोल में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर को लेकर गांव में व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित पंचायत पदाधिकारियों को भी शिविर में विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। यह शिविर पूर्वान्ह 11 बजे से शुरू होगा। जिला प्रशासन के अधिकारियों की टीम अपने-अपने विभाग से संबंधित आवेदनों की सुनवाई और उसका निदान करेगी। विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों तथा उपलब्धियों की जानकारी जन सामान्य को दी जाएगी। इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग विशेष स्टाल लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क उपचार उपलब्ध कराएगा। पशु चिकित्सा विभाग एवं कृषि विभाग, उद्यानिकी, मत्स्य पालन विभाग द्वारा पशु पालकों किसानों एवं मछुवारों को शासन की योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित किया जाएगा। पेंशन के नये हितग्राहियों को पेंशन राशि बांटी जाएगी। राजस्व विभाग नक्शा, खसरा, बी-1 की नकल देने के साथ ही आय, जाति, निवास प्रमाण-पत्र बनाकर देगा। अविवादित नामांतरण एवं बंटवारा के मामले भी शिविर में निराकृत किए जायेंगे। महिलाओं एवं बच्चों के हित में संचालित योजनाओं का लाभ भी उन्हें सुनिश्चित किया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती मंगई डी के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम मैदानी अमले के कामकाज की समीक्षा करने के साथ ही शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों तथा निर्माण कार्यों की जमीनी हकीकत का भी जायजा लेगी। कलेक्टर श्रीमती मंगई डी ने परसकोल सहित आसपास के गांवों के ग्रामीणों से 20 अप्रैल को परसकोल में आयोजित होने वाले शिविर में पहुंचकर शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।