[aph] 8 परीक्षा केन्द्र निर्धारित [/aph] रायगढ़ : 12 मई 2015/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित पीएटी परीक्षा आगामी 14 मई को प्रात: 9 से दोपहर 12.15 बजे तक रायगढ़ के 8 विभिन्न केन्द्रों में निर्धारित किया गया है। इन परीक्षा केन्द्रों में कुल 2888 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
[aph] कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार [/aph] पीएटी परीक्षा के लिए जिन केन्द्रों को निर्धारित किया गया है। इनमें सेन्टर क्रमांक 2401 शासकीय नटवर हायर सेकेण्डरी स्कूल स्कूल रायगढ़, 2402 नगर पालिक निगम हायर सेकेण्डरी स्कूल रायगढ़, 2403 सरस्वती शिशु मंदिर लक्ष्मीपुर रायगढ़, 2404 शासकीय चक्रधर नगर हायर सेकेण्डरी स्कूल रायगढ़, 2405 शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल जूटमिल रायगढ़, 2406 सेठ किरोड़ीमल आदर्श गल्र्स स्कूल बालमंदिर रायगढ़, 2407 शासकीय गल्र्स हायर सेकेण्डरी स्कूल कोष्टा पारा रायगढ़ एवं 2408 कार्मेल गल्र्स हायर सेकेण्डरी स्कूल रायगढ़ शामिल है। इनमें एग्रीकल्चर के 934, गणित में 760 एवं बायोलॉजी के 1194 परीक्षार्थी शामिल है।
[toggle title=”पीएटी परीक्षा” state=”open”]कलेक्टर श्रीमती अलरमेल मंगई डी ने निर्देशित किया कि पीएटी परीक्षा कक्ष में जाने के पूर्व कक्ष निरीक्षक अपना मोबाईल फोन ऑफ करके केन्द्राध्यक्ष को अनिवार्यत: सौपे एवं यह सुनिश्चित करें कि परीक्षार्थियों के पास मोबाईल फोन, इलेक्ट्रानिक्स वॉच न हो। परीक्षार्थी के पास प्रवेश पत्र और परिचय पत्र के अतिरिक्त कोई अन्य सामग्री जैसे पाऊच, पर्स, इलेक्ट्रानिक सामान आदि न हो इसकी भलीभांति जांच करने कहा है। आब्जर्वर प्रत्येक कक्ष का समय-समय पर निरीक्षण अवश्य करें एवं निरीक्षण के समय अपने मोबाईल के ब्लूटूथ को ऑन रखे जिससे कि परीक्षार्थियों के पास मोबाईल एवं ब्लूटूथ न होने को सुनिश्चित किया जा सके। छत्तीसगढ़ सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के अनुसार परीक्षा में परीक्षार्थी द्वारा अनुचित साधनों का प्रयोग करते पाये जाने या किसी कर्मचारी के द्वारा परीक्षार्थी को अनुचित साधन के प्रयोग में सहायता प्रदान करते है तो वह दण्डनीय अपराध है तथा उनके विरूद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। [/toggle]