रायगढ़, 1 अप्रैल 2015/ तहसील घरघोड़ा के ग्राम-पतरापाली में उचित मूल्य दुकान संचालन के लिए 16 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित किए गए है। नियत तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
अनुविभागीय अधिकारी घरघोड़ा से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील तमनार के सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि ग्राम पंचायत रूमकेरा के आश्रित ग्राम पतरापाली को पंचायत गठन किए जाने के बाद पतरापाली में उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु संचालक नियुक्त किया जाना है। ग्राम पंचायत पतरापाली अथवा आश्रित ग्रामों में कार्यशील ऐसे अन्य महिला स्व-सहायता समूह जिनका बैंक खाता 31 मई 2004 को संचालित हो एवं समूह का पंजीयन रजिस्ट्रार फर्म एण्ड सोसायटी बिलासपुर में हो अथवा वन सुरक्षा समिति यदि दुकान संचालन हेतु इच्छुक हो तो वे अपना आवेदन पत्र 16 अप्रैल तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी घरघोड़ा में समूह अथवा समिति के प्रस्ताव की प्रतिलिपि एवं बैंक खाता पास बुक की प्रति सहित प्रस्तुत कर सकते है।