[aps] वनविभाग की टीम ने रात्रि गश्त के दौरान जामगांव क्षेत्र के साल्हेओना के पास एक पिकअप में लोड 7 लठ्ठा साल की लकड़ी जब्त करने में सफलता प्राप्त की है।जब्त लकड़ी की कीमत करीब 35 हजार बताया जा रहा है। [/aps] रायगढ : लाख कोशिश के बाद भी वनविभाग लकड़ी तस्करी को रोकने में नाकाम है। जिसके कारण तस्कर लाखों की कमाई कर रहे हैं। 28-29 जुलाई की दरमियानी रात को वनविभाग की टीम रात्रि गश्त जामगांव क्षेत्र में कर रही थी। उसी दौरान एक पिकअप में लकड़ी जाने की सूचना मिली। जिसपर वनविभाग की टीम ने साल्हेओना के पास पिकअप क्र मांक सीजी 13 एल 6726 को रोकने कहा। रोकने के बजाय चालक तेजी से भागने लगा। वनविभाग की टीम बाइक में उनका पीछा करते हुए साल्हेओना पुल के पास पहुंची तब देखा पिकअप चालक अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी को छा़ेडकर मौके से फरार हो गए। जहां वनविभाग की टीम ने पिकअप को जांच करने पर उसमें 7 लठ्ठा साल लकड़ी लोड था। वहीं पिकअप की जांच करने पर उसमें कुछ कागजात मिला।वाहन के बीमा कागजात की जांच करने पर गाडी मालिक का नाम वरूण गुप्ता तमनार को होना पाया गया। वनविभाग ने पिकअप व लकड़ी को जब्त कर उसे डिपो में रखा है। जब्त लकडी की कीमत करीब 35 हजार बताया जा रहा है।
इस कार्रवाई में एमएम मिश्रा,डिप्टी रेंजर एमआर खान, नंदकुमार राठिया, लखन सिंह व वनचौकीदार संदीप शामिल थे।
[toggle title=”जांच में हो सकता है और खुलासा” state=”open”]वनविभाग पिकअप व लकड़ी को तो जब्त कर लिया है, लेकिन आरोपी तक नहीं पहुंच सकी है। हालांकि पुलिस पिकअप में मिले कागजात से वाहन मालिक तक पहुंचने का प्रयास कर रही । वहीं उसके गिरपफ्त में आने के बाद उससे पूछताछ में खुलासा मामले का खुलासा हो सकता है।[/toggle]