[aph] पोता : [/aph] मालखरौदा ब्लाॅक अंतर्गत ग्राम पंचायत चारपारा मे बडे स्तर पर महुआ से कच्ची शराब निर्माण करने की चर्चा जोरो पर था।जिसकी शिकायत भी जोर शोर से हो रहा था।इसकी सूचना सीईओ तथा थाना प्रभारी को मिलने पर दोनो ने टीम गठित कर संयुक्त रूप से कार्रवाही करने का योजना बनाया।जहां गुरूवार को सीईओ तथा थाना प्रभारी के नेतृत्व मे कोटवार ,सरपंच, सचिव ,महिला स्व सहायता समुह ,रहवासियो ने मिलकर जमीन अन्दर कच्ची शराब बनाने सडाने के लिए रखे महुआ को नष्ट कर दिया।वहां खेत, मैदान ,तालाब किनारे गड्ढा खुदाई कर महुआ को सडाने के लिए बोरी मे भरकर रख दिया गया था।वहां करीब तीन सौ बोरी मे महुआ को कच्ची शराब निर्माण कराने रखा गया था।जहां लगभग पांच घण्टो की कडी मशक्कत पश्चात् सीईओ तथा थाना प्रभारी के संयुक्त टीम को कच्ची शराब बनाने के लिए गड्ढा खुदाई कर रखे महुआ को नष्ट करने मे सफलता मिल पाया।वहां टीम जहां जहां जाकर गड्ढा खुदाई कर रहा था।वहां वहां बोरियो मे भरे महुआ नजर आ रहा था।जहां कार्रवाही देखने आस पास गांव के सैकडो रहवासी पहुंचे हुए थे।वहां बडी मात्रा मे जमीन खुदाई कर बोरी मे रखे महुआ देख सभी आश्चर्य चकित हो गए थे।इस बारे मे सीईओ आर पी चौहान ने बताया कि ग्राम चारपार मे महुआ से बडे स्तर पर कच्ची शराब निर्माण करने की शिकायत मिल रही थी। वहां किए जा रहे गैर कानूनी कार्य पर रोक लगाने थाना प्रभारी के पी गुप्ता स्टाफ तथा कोटवार सरपंच सचिव महिला समूह को लेकर जगह जगह का जांच किए।जहां बडे स्तर पर कच्ची शराब बनाने जमीन खुदाई कर महुआ को सडाने रखा गया था।जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है।वही नशामुक्ति के लिए इस तरह की कार्रवाही लगातार जारी रहेगी।इस बारे मे थाना प्रभारी के पी गुप्ता ने बताया कि ग्राम चारपारा मे महुआ से बडे स्तर पर कच्ची शराब निर्माण करने की शिकायत मिली थी।