[aps] ठेकेदार कर रहे है व्यापक पैमाने पर रायल्टी चोरी.
इंजीनियरों की गैरहाजिरी मे चल रहा है सड़क निर्माण.[/aps] सरायपाली : पंहुच विहिन गावों को बारहमासी सड़कों से जोड़ने केंद्र सरकार द्वारा शुरु किए गए महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को बंटाधार करने मे जुटे है अंचल के कतिपय ठेकेदार .जो गुणवत्ता विहीन सड़को का निर्माण कर शासन की इस योजना पर पलीता लगाने कोई कसर नही छोड़ रहे है. सरायपाली बसना इलाके की लगभग सभी सड़को को एक ही ठेकेदार द्वारा निर्माण कराया जा रहा है.
[su_pullquote]बताया जाता है कि रत्ना खनिज उद्योग नामक कार्य ऐजेंसी द्वारा कराए जा रहे तमाम सड़को मे गुणवत्ता की व्यापक अनदेखी की जा रही है वही मौके पर तकनीकी जानकार इंजीनियर की उपस्थिति के बगैर ही सड़को का निर्माण कराया जा रहा है.[/su_pullquote]
मिली जानकारी के अनुसार तकनीकी जानकारों की अनुपस्थिति मे लेबर ही अपने विवेक से सड़को का निर्माण करते है लिहाजा इस ठेकेदार द्वारा निर्मित कराए गए सडको का हाल साल भर बाद ही पैदल चलने लायक नही रहता. बताया जा रहा है कि कार्य एजेंसी द्वारा रेत .मुरुम .गिट्टी बोल्डर का भारी मात्रा मे अवैध उत्खनन भी किया जाकर सड़क निर्माण मे उपयोग किया जा रहा है जिससे शासन को करोड़ों की रायल्टी का नुकसान भी हो रहा है.
बावजूद इसके इस ओर विभागीय अफसरों का कोई ध्यान नहीं होना सवालों के घेरे मे है .वही ठेकेदार के साथ अफसरों की मिली भगत को भी प्रमाणित करता है. बहरहाल इलाके मे निर्मित प्रधानमंत्री सड़को की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा हो गया है .जिसकी उच्चस्तरीय जांच कराए जाने पर काफी चौंकाने वाले तथ्यों के खुलासा होने की संभावना है .
[author title=”किशोर चंद्र कर – सरायपाली (महासमुंद) ब्यूरो” image=”https://mycitymychoice.com/wp-content/uploads/2015/05/Kishore-Chandrakar.jpg”][/author]