[aph] रायगढ़ : [/aph] प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 15 जुलाई को विश्व कौशल दिवस के मौके पर नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में रायगढ़ जिले की सुशीला बेहरा को कौशल विकास में गुणवत्ता युक्त प्रशिक्षण प्राप्त करने पर प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। प्रधानमंत्री ने सुशीला को स्वावलंबी बनने के लिए उसके द्वारा किए जा रहे प्रयास की सराहना की। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने रायगढ़ की सुशीला को प्रधानमंत्री के हाथों प्रशस्ति पत्र मिलने पर प्रसन्नता जताई है। उन्होंने कहा है कि यह हमारे लिए गौरव का विषय है कि विश्व कौशल दिवस पर प्रधानमंत्री जी ने छत्तीसगढ़ की सुशीला बेहरा को गुणवत्ता युक्त प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया है। मुख्यमंत्री ने सुशीला बेहरा के उज्जवल भविष्य की कामना की है। ज्ञातव्य है कि सुशीला बेहरा ने जिला प्रशासन एवं ओपी जिंदल कम्यूनिटी कालेज के संयुक्त तत्वाधान में जिले में युवाओं का कौशल उन्नयन करने के लिए संचालित प्रशिक्षण के अंतर्गत पेन्टर टे्रड का विधिवत प्रशिक्षण प्राप्त किया है। सुशील बेहरा रायगढ़ जिले के घरघोड़ा विकास खण्ड के ग्राम-बिच्छीनारा की रहने वाली है।
यहां यह उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व कौशल दिवस के अवसर पर दिल्ली में स्कील इंडिया केम्पेन की शुरूआत की। इस योजना के तहत 2022 तक देश के 50 करोड़ युवाओं को हुनरमंद बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कौशल विकास नीति 2015 की भी घोषणा की। इस योजना के तहत युवाओं को व्यवसायिक, तकनीकी एवं कौशल विकास शिक्षा मुहैय्या कराई जाएगी।