[su_heading size=”18″ margin=”10″]आज रेडा की पावन धरा प्रथम युवा अघरिया सम्मेलन को आयोजित कर धन्य हो गई[/su_heading]
रेडा [25/12/2015] : आशा के अनुरूप युवाओं का यह महाकुम्भ अभूतपूर्व सफलता के साथ सम्पन्न हो गया। सर्वप्रथम तीन दिशाओं से होती हुई युवाओ की विशाल जागरूकता रैली मोटर सायकिलो से रैली स्थल पर पहुंची। रैली के विलम्ब से पहुँचने के कारण कार्यक्रम निर्धारित समय से कुछ देरी से प्रारंभ हुए। आमंत्रित मुख्य अतिथियो के कर कमलो से हमारे ईष्ट देव श्री कृष्ण की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। फिर बरमकेला से आये गायक संगीतकार निराकार पटेल द्वारा श्रीकृष्ण और राधा की वन्दना में गीत प्रस्तुत किया गया ।
[aph] अघरिया अर्थात हमेशा अग्ग्रिम पंक्ति में खड़ा होने वाला [/aph] डभरा क्षेत्रीय अध्यक्ष पिताम्बर सिंह पटेल द्वारा स्वागतभाषण और कार्यक्रम व्यवस्थापक मनोज पटेल द्वारा उदबोधन के पश्चात केन्द्रीय अध्यक्ष प्रेम शंकर पटेल जी का अध्यक्षीय उदबोधन हुआ। युवाओं को प्रेरित करते हुए प्रथम वक्ता उड़ीसा से आये हुए श्री रंजन पटेल ने समाज के हर क्षेत्र में अघरिया युवाओं की बढ़ती भूमिका पर प्रकाश डाला ।अघरिया लोगो के यहाँ आने से परिचित कराते हुए उन्होंने अघरिया शब्द की बहुत ही सुंदर ब्याख्या की । अघरिया अर्थात हमेशा अग्ग्रिम पंक्ति में खड़ा होने वाला।
[aph] अंतरजातीय विवाह के दुष्परिणाम [/aph] इसके बाद डॉ. डॉलेश्वर पटेल जी द्वारा अंतरजातीय विवाह के दुष्परिणामो को प्राणी शास्त्र के नजरिये से पेश करते हुए जीनो के जुड़ने घटने और विलुप्त होने से होने वाली बीमारियों को विस्तार से समझाया।कार्यक्रम के बीच बीच में बच्चो से अघरिया समाज के इतिहास से सम्बंधित प्रश्नोत्तर से उनमे सामाजिक ज्ञान और चेतना जागृत करने का प्रयास किया गया। प्रश्नोत्तरी की संकल्पना केन्द्रीय युवा संयोजक अविनाश पटेल द्वारा और प्रश्नोतरी को विजय पटेल द्वारा तैयार किया गया था।
[aph] हर क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल पर जोर[/aph] क्लपराम पटेल( पटेल मोटर्स पिथौरा ) द्वारा समाज के युवाओं को उद्योग व्यापार और व्यसाय की ओर उन्मुख करते कहा गया कि युवा यदि निश्चय कर ले तो सफलता निश्चित है। बोतल्दा ट्रेक्टर्स खरसिया के संचालक अजय पटेल द्वारा हर क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करके आगे बढ़ने पर जोर दिया गया। उन्होंने व्यवसाय में नये नये प्रयोग करते हुए सफलता की ऊँचाइयो को कैसे हासिल किया जाए इस बारे में बताया। उन्नत कृषक खेमराज पटेल भेड़वन द्वारा किसानो को परम्परागत धान की खेती छोडकर उन्नत आधुनिक और वैज्ञानिक पद्धति अपनाते हुए सब्जियों की खेती पर जोर दिया गया।
[aph] असफलता से बिलकुल भी हार नही माननी चाहिए [/aph] बालाजी सुपर स्पेसीअलेटी हॉस्पिटल रायपुर के नियंत्रक डॉ. देवेन्द्र नायक द्वारा युवाओं को जीवन के हर क्षेत्र में आगेबढ़ने की सलाह देते हुए कहा कि सपना वो होता है जो दिन में देखा जाय। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में असफलता से बिलकुल भी हार नही माननी चाहिए। असफलता ही सफलता की पहली सीढ़ी होती है। किसी भी क्षेत्र में fail होने से नही डरना चाहिए । fail शब्द का फुल फॉर्म उन्होंने बताया कि first attempt in life अर्थात जीवन का पहला पडाव। उन्होंने कहा कि सपने बड़े होने चाहिए। जिस सपने को सुनकर लोव हंसे न वह सपना ही क्या। उन्होंने कहा किपहले आप अपने लक्ष्य निर्धरित कीजिये फिर परिश्रम करते हुए प्रेरणा के साथ परिणाम प्राप्त कीजिये। अपना कीमती समय निरर्थक चीजो में बर्बाद न करे और अपने सपने और लक्ष्य की पूर्ति में जी जान से जुट जाइये सफलता आपके कदम चूमेगी।
[aph] महिलाओं से आहवान [/aph] रुप्कुमारी चौधरी संसदीय सचिव छ.ग. शासन विधायक बसना क्षेत्र ने अपनी ओजस्वी वाणी से महिलाओं को आहवान कि वे अपनी घर गृहस्थी को संभालते हुए भी जीवन के हर क्षेत्र में पुरुषो से कन्धा से कन्धा मिलाते हुए इस पुरुषप्रधान समाज में अपने आप को नई ऊँचाइयो को छू सकती हैं।
[aph] युवाओं को राजनीति में आकर देश और समाज की सेवा करने पर जोर [/aph] इसी प्रकार खरसिया विधायक उमेश पटेल जी ने भी युवाओं को राजनीति में आकर देश और समाज की सेवा करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि राजनीति एक गाली बन गया है लोग कहते है नेता भ्रष्ट हो गये है लेकिन वे अपने अंदर झाँकने से बचते हैं।कोई भी नेता कही बाहर से नही आता वह इसी समाज की देन होता है। यदि हम भ्रष्टाचार करना छोड दे तो किसी नेता की हिम्मत ही नही कि वो भ्रष्टाचार करे। राजनीति 20-20 क्रिकेट की तरह नही है जिसमे तत्काल सफलता मिल जाए राजनीति तो टेस्ट क्रिकेट की तरह है जिसमे परिणाम का हमे इन्त्जार करना पड़ता है। राजनीति में कड़े संघर्षो के बाद ही सफलता प्राप्त होगी।
[aph] सफलता प्राप्ति के लिए कड़े परिश्रम एकमात्र उपाय [/aph] हमारे जान्जगीर जिला के जिलाधीश श्री ओमप्रकाश चौधरी जी ने सफलता प्राप्ति के लिए कड़े परिश्रम को एकमात्र उपाय बताया। उन्होंने कहा कि इसका कोई विकल्प नही तथा किसी की भी सफलता में 99% परिश्रम और केवल 1% ही प्रेरणा और भाग्य। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा की ये आपके उपर है कि आप अपना मुल्य क्या तय करते है। यदि आप अपने को हीरे की तरह अनमोल समझे तो ही आप अनमोल रतन साबित होंगे। यदि आप ने दृढ निश्चय कर लिया तो संसार की कोई ताकत आपको सफल होने से रोक नही सकती। कितने भी अभाव और परेशानिया आ जाएँ आप उन पर विजय प्राप्त करते हुए अपने निश्चित लक्ष्य को प्राप्त करेंगे ही। अपना लक्ष्य निर्धारित कीजिये और कड़े परिश्रम करते हुए अपने लक्ष्य की प्राप्ति तक बिना रुके बढ़ते चलिए।
[aph] युवाओं को फोरम बनाकर आपसी समझ बुझ विकसित करने पर जोर [/aph] अंतिम वक्ता भुवनेश्वर नायक ने युवाओं को कहां कि अब विभिन्न प्रतियोगी परीकाओं और प्रशासनिक क्षेत्र की परीक्षाओ की तैयारी के लिए दिल्ली या बाहर जाने की जरूरत नही बल्कि उनकी संस्था के नोट्स घर बैठे ही मंगाकर इन परीक्षाओं की तैयारी करके सफलता प्राप्त की जा सकती है ।उन्होंने युवाओं को एक फोरम बनाकर आपसी समझ बुझ विकसित करने पर जोर दिया। अंत में आमंत्रित मुख्य अतिथियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान किये गए।
[aph] प्रशस्ति पत्र से सम्मानित [/aph] इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वकआयोजित करने के लिए केन्द्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल केन्द्रीय युवा संयोजक अविनाश पटेल सह संयोजक द्वय डॉ.योगेश पटेल और द्वारिका पटेल डभरा क्षेत्र के अध्यक्ष पिताम्बर सिंह पटेल वरिष्ठ उपाध्यक्ष बंधुलाल पटेल सचिव हुकुम नारायण पटेल सह सचिव चतुर्भुज पटेल कोषाध्यक्ष तेजराम पटेल प्रवक्ता बाबूलाल पटेल सह प्रवक्ता मीडिया प्रभारी विजय पटेल को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया ।
[aph] आभार प्रदर्शन के साथ ही सम्मेलन सपन्न हुआ [/aph] मित्रो इस सम्मेलन में युवाओं की दमदार और अभूतपूर्व उपस्थिति हमारे अघरिया समाज को बेहतर दशा और दिशा की ओर जाने को इंगित करती है। हमे आशा है कि यह प्रथम युवा अघरिया सम्मेलन युवाओं के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी और समाज के इतिहास में यह स्वर्णाक्षरोें में लिखा जाएगा। हम रेडा ग्राम की पावन धरा और ग्राम्वासियी के अत्यंत आभारी है जिन्होंने इस कार्यक्रम को निर्विघ्न सपन्न कराने में अपना महत्वपूर्णे योगदान प्रदान किया। मंच संचालक इंद्रकुमार पटेल और विनोद पटेल के भी आभारी हैं जिन्होंने शेरो शायरी से मंच को जीवंत बनाये रखा हम उन समस्त कार्यकर्ताओं के अत्यंत आभारी है जिन्होंने पिछले एक महीने से दिन और रात एक करके कार्यक्रम को सफल बनाने में कोई कसर नही छोड़ी। हम समस्त स्वजातीय बंधुओ के भी अत्यंत आभारी है जिन्होंने यहाँ आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए हमारा उत्साह वर्धन किया।
विनीत
आयोजन समिति
प्रथम युवा अघरिया महासम्मेलन रेडा