[aph] 03:00 pm [/aph] राहुल गांधी का सम्बोधन प्रारम्भ : जितने लोग मेरे साथ पैदल यात्रा किये उनका आभार – राहुल गांधी
[aph] 01:42 pm [/aph] डभरा राहुल गांधी की सभा से भीड़ नदारद : कोई छावनी नहीं है, धुप में खुले बैठे इंतज़ार कर रहे थे लोग। डभरा मंच पर पहुंचे अजित जोगी, धनेन्द्र साहू, सत्यनाराण शर्मा, रविन्द्र चौबे विधायक – उमेश पटेल, अमित जोगी, लक्ष्मण मस्तुरिया, लहरिया, लखमा, मोतीलाल देवांगन, नोवेल वर्मा, पदमा मनहर, सहित कांग्रेस के अन्य दिग्गज मौजूद।
[aph] 01:30 pm [/aph] राहुल गांधी लंच पर गए हैं। घंटो बीत गए हैं। हजारों की संख्या में लोग मैदान में जुटे हैं। भीषण गर्मी कोई छावनी की कोई व्यवस्था नहीं है जनता के लिए। धुप में बैठे पसीना बहा रहे हैं, राहुल के इंतज़ार में।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह का बयान: राहुल के दौरे को लेकर मदनपुर का चयन गलत कांग्रेस नेताओं ने किया स्थान का गलत चयन ,मदनपुर में कोल ब्लॉक रद्द हो गया है…
अभी वहां अधिगहण हुआ ही नहीं ,विपक्ष की भूमिका में राहुल हैं सड़क मार्ग से छत्तीसगढ़ का विकास देखें,कांग्रेस में गुटबाजी,.जनता के लिए क्या हित सोचेंगे।
[aph] 11.30 am [/aph] केनाभांठा पहुंचा राहुल का पद यात्रा : उमस भरी गर्मी में पसीना से तरबतर.
रायपुर: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दो दिन के छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं, मंगलवार को खरसिया के साराडीह से राहुल गांधी ने पदयात्रा शुरू की। सुरक्षागत कारणों से राहुल गांधी की पदयात्रा 12 किलोमीटर से घटाकर 5 किलोमीटर कर दी गई। राहुल साराडीह से बारभाठा तक पैदल यात्रा करेंगे, यहां महानदी पर बन रहे मिरौनी-साराडीह बराज के प्रभावित ग्रामीणों से मुलाक़ात के बाद वे अपने काफिले के साथ डभरा के लिए रवाना होंगे।
राहुल की पदयात्रा के दौरान, इलाके में पड़ने वाले सभी गांवों में परम्परागत तरीके से पीढ़ा-पानी रखकर उनका स्वागत किया जा रहा है। पदयात्रा में राहुल के साथ मोतीलाल वोरा ,बी के हरिप्रसाद, नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव, पीसीसी चीफ भूपेश बघेल, विधायक उमेश पटेल समेत हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हैं।
इससे पहले सोमवार को राहुल गांधी ने कोरबा के मदनपुर में भू-विस्थापित ग्रामीणों से मुलाक़ात की और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी जमीन बचाने की लड़ाई में कांग्रेस उनके साथ है। इसके बाद कुदमुरा गांव में राहुल ने हाथी प्रभावित ग्रामीणों से मुलाक़ात की
[aph] 10:16 am [/aph] सकराली पहुंचे राहुल गाँधी – स्वास्थ सुविधाओं का जायजा लिया मरीजों का हाल चाल जान रहें हैं ।
[aph] 09:48 am [/aph] हजारों की संख्या में पदयात्रा में उमड़ा विशाल जनशैलब – राहुल गाँधी जी के साथ मोतीलाल बोरा जी ,बी के हरिप्रसाद टी एस सिंहदेव नेता प्रतिपक्ष भूपेश बघेल विधायक उमेश पटेल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित हजारों की संख्या में पदयात्रा में उमड़ा विशाल जनशैलब ।।
[aph] 09:41 am [/aph] साराडीह पहुंचे राहुल गाँधी से स्कूली छात्र-छात्राओं ने स्कुल में बरसात में पानी भर जाने की शिकायत की और किसानो फसल बर्बादी और खेती सम्बन्धी दुखड़ा बता रहे ग्रामीणों से मिल रहे राहुल गाँधी को वहाँ उपस्थित महिलाओं ने कहा कि “छत्तीसगढ़ पहले धान का कटोरा कहा जाता था लेकिन आज रमन सरकार में वह धन का कटोरा उद्योग का कटोरा बन चूका है “किसानो के सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है ।राहुल गाँधी के साथ बी के हरिप्रसाद जी नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव व् प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल जी उपस्थित हैं राहुल गाँधी जी उपस्थित जन समुदाय को संबोधित कर रहे हैं ।
[aph]8.30 am [/aph] कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज अपने अभियान के तहत साराडीह प्राथमिक शाला पहुचे है. जहां ग्रामीणो को संबोधित करते पदयात्रा को आगे बढाऐगें।