[aph] रायगढ़ : [/aph] आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास रायपुर के निर्देशानुसार अल्प संख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को प्री.मै.छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत वर्ष 2015-16 से कक्षा 9 वीं एवं 10 वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों का छात्रवृत्ति का भुगतान ऑनलाईन डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए भारत सरकार की वेबसाईट www.scholarships.gov.in में आवेदन प्राप्त कर संपूर्ण कार्य ऑनलाईन के माध्यम से करने तथा कक्षा पहली से आठवीं तक अध्ययनरत विद्यार्थियों से ऑफलाईन आवेदन प्राप्त कर किया जाना है।
जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्र-छात्रा द्वारा ऑनलाईन आवेदन करना तथा प्रिंट कापी संस्था में जमा कराने के लिए अंतिम तिथि 20 जुलाई, संस्था द्वारा विद्यार्थियों से प्राप्त पिं्रट आउट आवेदन पत्र (संलग्न दस्तावेज सहित) का परीक्षण कर आनलाईन फारवड करना एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करना 22 जुलाई तथा विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी संस्थाओं से प्राप्त आवेदन पत्र (संलग्न दस्तावेज सहित)का परीक्षण कर निर्धारित प्रारूप सीडी मय जानकारी कार्यालय में जमा करना 25 जुलाई निर्धारित की गई है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ से संपर्क कर सकते है।