[su_heading size=”17″ margin=”10″]मतदाताओं से आधार नंबर भी लिए जायेंगे [/su_heading]
[aph] रायगढ़ : [/aph] भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार मतदाता सूची के शुद्धिकरण कार्यक्रम के तहत आगामी 2 अगस्त को जिले के प्रत्येक मतदान केन्द्र में विशेष शिविर लगाया जाएगा। शिविर में मतदाताओं का आधार नंबर, मोबाईल नंबर, ई-मेल, पता एकत्र किया जाएगा तथा मतदाताओं के नाम में यदि त्रुटि हो तो आवेदन लेकर विधिवत उसका सुधार किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रायगढ़ ने समस्त मतदाताओं को अपील की है कि 2 अगस्त रविवार को अपने मतदान केन्द्र पर उपस्थित होकर बूथ लेबल अधिकारी के पास अपना आधार नंबर नोट कराएं। मतदाता सूची में यदि उनका नाम नहीं है तो नाम जोडऩे के लिए फार्म-6 में आवेदन, मृत अथवा अन्यत्र चले गए मतदाताओं के नाम को विलोपित करने के लिए फार्म-7 तथा यदि उनके नाम सरनेम आदि में त्रुटि हो तो संशोधन के लिए फार्म नंबर 8 भरकर जमा कराए। यह विशेष शिविर मतदान केन्द्रों में सुबह 10.30 बजे से शुरू होकर शाम 5.30 बजे तक चलेगा।