[aps] कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक लेकर सौंपे दायित्व [/aps] रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के युवाओं को वायु सेना में नौकरी का अवसर उपलब्ध कराने के लिए वायु सेना एवं जिला प्रशासन रायगढ़ के सौजन्य से रायगढ़ में 12 जून से 20 जून तक वृहद भर्ती रैली का आयोजन होगा। जिला प्रशासन द्वारा वायु सेना की भर्ती रैली को लेकर व्यवस्था संबंधी तैयारियां शुरू कर दी गई है। रायगढ़ जिले के युवा ज्यादा से ज्यादा संख्या में भर्ती रैली में शामिल हो इसको लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
[aps] यह जानकारी कलेक्टर श्रीमती अलरमेल मंगई डी ने आज अपने कक्ष में वायु सेना की भर्र्ती रैली के संबंध में आयोजित अधिकारियों की बैठक में दी [/aps] कलेक्टर ने भर्ती रैली के दौरान बाहर से आने वाले युवाओं के आवास एवं पेयजल की व्यवस्था की जिम्मेदारी नगर निगम को सौंपी। इसी तरह भर्ती रैली स्थल पर वेरिकेटिंग एवं स्टेडियम के मैदान को दुरूस्त कराए जाने की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को सौंपी गई। कलेक्टर ने एसडीएम एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को स्थानीय होटल व चाय-नाश्ता के दुकान संचालकों तथा धर्मशाला संचालकों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश देने की बात कही। कलेक्टर ने कहा कि बाहर से आने वाले युवाओं को चाय-नाश्ता एवं भोजन वाजिब दाम पर उपलब्ध हो, इस पर विशेष रूप से ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होंने पालीटेक्निक कालेज परिसर में उक्त अवधि में दाल-भात सेंटर भी संचालित करने के निर्देश दिए। वायु सेना भर्ती रैली में शामिल होने वाले युवाओं की लिखित परीक्षा पालीटेक्निक कालेज में ली जाएगी।
बैठक में जानकारी दी गई कि वायु सेना भर्ती रैली के दौरान युवाओं की भर्ती तकनीकी एवं गैर तकनीकी संवर्ग में की जाएगी। तकनीकी संवर्ग एक्स के अंतर्गत ऐसे युवा जिन्होंने 12 वीं की परीक्षा गणित, भौतिक शास्त्र एवं अंग्रेजी विषय के साथ कम से कम 50 प्रतिशत अंकों में उत्तीर्ण की हो, शामिल हो सकते है, जबकि गैर तकनीकी संवर्ग वाय के अंतर्गत किसी भी विषय से 12 वीं परीक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण करने वाले युवा भाग ले सकते है। ऐसे सभी युवक जिनकी जन्म तिथि एक अगस्त 1995 से 30 नवंबर 1998 के बीच हो भर्ती रैली में भाग ले सकते है। भर्ती में अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण का प्रावधान नहीं है। बैठक में उपस्थित सर्जेन्ट आशुतोष कुमार ने बताया कि वायु सेना में चयन की प्रक्रिया चार चरणों में पूरी होती है। पात्र अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक योग्यता परीक्षण एवं साक्षात्कार के बाद चिकित्सा जांच होती है। इन चारों चरणों को पूरा करने के बाद चयनित अभ्यर्थी को एयरमेन का प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्होंने बताया कि तकनीकी संवर्ग के लिए चयनित युवाओं को कम से कम प्रतिमाह 30 हजार रुपए का वेतन तथा खान-पान एवं चिकित्सा सुविधा सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध होती है, जबकि गैर तकनीकी संवर्ग के अंतर्गत चयन होने पर शुरूआती दौर में वेतन प्रतिमाह 35 से 40 हजार रुपए तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध होती है। रायगढ़ जिले के गैर तकनीकी संवर्ग के युवाओं के लिए 15 जून को तथा तकनीकी संवर्ग के अभ्यर्थियों की भर्ती 18 जून को की जाएगी।
लिखित परीक्षा एवं शारीरिक योग्यता परीक्षण– तकनीकी संवर्ग के अभ्यर्थियों से कक्षा 12 वीं के सीबीएसई पाठ्यक्रम के आधार पर अंग्रेजी, भौतिक एवं गणित के कुल 60 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते है जिन्हें हल करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाता है। इसी प्रकार गैर तकनीकी संवर्ग के अभ्यर्थियों से अंग्रेजी, तर्कशक्ति एवं जनरल अवेयरनेश के 45 प्रश्न हल करने के लिए 45 मिनट का समय दिया जाता है। अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के सभी विषयों में क्वालीफाई अंक प्राप्त करना जरूरी है। लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक योग्यता परीक्षण होता है। जिसमें तकनीकी संवर्ग के अभ्यर्थियों को 8 मिनट में 1600 मीटर दौड़ पूरी करनी होती है। निर्धारित समय से पूर्व दौड़ पूरी करने पर बोनस अंक दिया जाता है। इसी तरह गैर तकनीकी संवर्ग के अभ्यर्थियों को 2.4 कि.मी. की दौड़ पुश-अप, सिट-अप तथा स्कवाट की परीक्षा प्रथम चरण में ला जाती है। 2.4 कि.मी. की दौड़ को 15 मिनट से पूर्व पूरा करने पर बोनस अंक दिया जाता है। इसके पश्चात 5 कि.मी. की दौड़ 30 मिनट में पूरा करना होता है।
[aph] बैठक में बताया गया कि जिलेवार भर्ती के लिए तिथियां निर्धारित कर दी गई है [/aph] रायगढ़ जिले के गैर तकनीकी संवर्ग के अभ्यर्थियों को 15 जून को तथा तकनीकी संवर्ग के अभ्यर्थियों को 18 जून को सुबह 5 बजे कलेक्टोरेट के समीप मिनी स्टेडियम में उपस्थित होना होगा। यहां पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को सुबह 5 बजे से 10 बजे के बीच टोकन देने के साथ ही उन्हे भर्ती प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी जाएगी। फिजिकल टेस्ट रायगढ़ स्टेडियम में होगा। अभ्यर्थियों के मार्गदर्शन के लिए भर्ती रैली के दौरान रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड एवं चक्रधर नगर चौक में हेल्प डेस्क सेंटर भी स्थापित किया जाएगा। अभ्यर्थियों को 10 वीं एवं 12 वीं, डिप्लोमा, निवास, जाति, एनसीसी प्रमाण-पत्र की मूल प्रति एवं राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित कम से कम छायाप्रतियां, 7 रंगीन पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ जिसमें आवेदक का नाम एवं फोटो खीचने का दिनांक अंकित हो।