[su_heading size=”17″ margin=”10″]31 जुलाई को आयोजित जननी शिविर में बैंकर्स रहे उपस्थित[/su_heading]
[aph] रायगढ़ : [/aph] कलेक्टर श्रीमती अलरमेल मंगई डी ने आज यहां सृजन सभाकक्ष में बैंकर्स, नगरीय निकायों एवं जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना की प्रगति की गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने बैंकर्स को केन्द्र शासन की महत्वाकांक्षी योजना में रूचि नहीं लेने एवं सहयोग नहीं करने को लेकर संबंधित अधिकारियों के ऊपर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अगर ऐसी स्थिति निर्मित होती रही एवं बैंकर्स का सहयोग नहीं रहा तो बैंकों में जमा शासकीय राशि वापस ले लिया जाएगा। साथ ही संबंधितों के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा कि बैंकर्स शासन की महत्वाकांक्षी योजना में सहयोग प्रदान नहीं कर रहे है। जिसके लिए बैंकर्स स्वयं जिम्मेदार होंगे। बैठक में कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान आईसीआई बैंक अपने लक्ष्य समूह से अधिक लोगों को बीमित करने पर उनके प्रति प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा कि आईसीआई बैंक को आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। अन्य बैंकर्स भी अगर इसी तरह रूचि लेकर कार्य करते है तो उन्हें भी पुरस्कृत किया जाएगा।
कलेक्टर श्रीमती मंगई डी ने उक्त योजना के तहत जिले में साढ़े 8 लाख लोगों को बीमित करने के लक्ष्य की पूर्ति के विरूद्ध मात्र 3 लाख 43 हजार 155 लोगों को बीमित किए गए है। उन्होंने एक सप्ताह के भीतर शत्-प्रतिशत लोगों को बीमित करने के निर्देश दिए। जिले की जनसंख्या लगभग 15 लाख है। 18 साल से ऊपर की आयु सीमा के लोगों को इस योजना के अंतर्गत बीमित किया जाना है। जिनकी अनुमानित संख्या जिले में साढ़े 8 लाख है।
कलेक्टर श्रीमती मंगई डी ने नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों तथा जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को लक्षित समूहों को बीमित करने के लिए वृहद पैमाने पर कैम्प लगाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रायगढ़ शहर में इस योजना के अंतर्गत कम से कम एक लाख लोगों को बीमित किया जाना है। उन्होंने बैठक में सभी बैंकर्स को 31 जुलाई को ‘जननी शिविरÓ में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे एवं जिन हितग्राहियों का जन-धन योजना के तहत खाता नहीं खुला है उनका तत्काल खोता खोलकर उन्हें बीमित करने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मितानिन एवं विभागीय अमले का बीमा उक्त योजनान्तर्गत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जिले के दोनों वनमंडलाधिकारियों को तेन्दूपत्ता संग्राहक परिवारों एवं वन अधिकार मान्यता प्राप्त हितग्राहियों सहित वन समितियों से जुड़े लोगों को उक्त योजनान्तर्गत बीमित कराने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत प्रत्येक परिवार के एक सदस्य का बैंक खाता खोला गया है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक परिवार के प्रत्येक व्यस्क सदस्य का बैंक खाता खुलवाना होगा। इसके लिए भी कलेक्टर ने अधिकारियों को नये खाते खुलवाने के साथ ही प्रीमियम की राशि 12 रुपए जमा कराए जाने की समझाईश लोगों को देने की बात कही।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीलेश क्षीरसागर, लीड बैंक के प्रबंधक श्री दिनेश अग्रवाल, उप पंजीयक बसंत कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. उरांव, सिविज सर्जन डॉ. वाय.के.शिन्दे, एसबीआई, ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, एक्सीस बैंक एवं समस्त बैंकों के प्रबंधक एवं प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।