[aps] कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष भूपेश बघेल के नाम प्लेट पर भाजपा कार्यकर्ताओं के कालिख पोतने की घटना के विरोध में शहर कांग्रेस के नगर बंद को आंशिक सफलता मिली। साप्ताहिक बंद के दौरान ज्यादातर व्यवसायिक प्रतिष्ठान स्वस्फूर्त बंद रहे हैं।[/aps]
रायगढ़ : यद्यपि कांग्रेस नेताओं ने २२ जुलाई को प्रात: कांग्रेस भवन में एकत्र हो नगर बंद की रुपरेखा तय की और कई दलों से शहर के विभिन्न इलाकों सहित प्रमुख बाजार क्षेत्र में सक्रिय हो कांग्रेसजी कार्यकर्ताओं में कुछ व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद भी कराया। हालांकि गुमाश्ता एक्ट के कारण अधिकांश बाजार बंद रहा, किंतु कुछ स्थानों पर कांग्रेसियों को बंद के समर्थन में मान और मशक्कत भी की गई। नगर बंद के दौरान ज्यादातर छोटे तथा मघ्यम व्यवसायियों सहित ठेलो, खोमचे आदि को बंद कराने में कांग्रेसी सफल रहे।
[aph] यहां रहा बंद बेअसर [/aph] कांग्रेस के नगर बंद के आह्वान का असर सिनेमा थियेटर, होटल, विद्यालय, अस्पताल, मेडिकल स्टोर, बुकडीपो आदि प्रतिष्ठानों पर बेअसर दिखा। ज्यादातर दुकानें खुली रही और निर्बाध व्यवसाय जारी रहा। विद्यालयों में परीक्षा की वजह से बंद प्रभावी नहीं किया गया।
[aph] कांग्रेस नेताओं के ही व्यवसायिक परिसर खुले रहे [/aph] कांग्रेस के नगर बंद के दौरान एक विशेष बात यह देखने को मिली कि पूरे शहर में घूम-घूमकर बाजार बंद करा समर्थन जुटाने में लगे कांग्रेसियों को अपने संगठन के ही नेताओं का सांकेतिक विरोध ङोलना पड़ा। जिला कांग्रेस के संगठन पदाधिकारी संतोष राय तथा गांधी प्रतिमा स्थित व्यवसायिक काम्प्लेक्स तथा सत्तीगुड़ी चौक स्थित कांग्रेसी नेता संतोष अग्रवाल के व्यवसायिक काम्प्लेक्स की दुकानें सहित उनके अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान तक बंद के विरोध में खुले रहे।
[aph] रैली की शक्ल में घूमे कांग्रेसी [/aph] नगर बंद के सफलता के लिए कांग्रेस अध्यक्ष नगेन्द्र नेगी के साथ जेठूराम मनहर, शाखा यादव,संतोष राय, जगदीश मेहर, दिनेश जायसवाल, राजू टोप्पो, हरेराम तिवारी, दयाराम धुर्वे, निगम सभापति सलीम नियारिया, विकास ठेठवार, अनिल चिकू, सुरेश अग्रवाल, राजू चौहान, अर्जुन रोहड़ा, मिलन गुप्ता, वसीम खान, रत्थू जायसवाल, उर्मिला लकड़ा, कामता पटेल, भुवाल शुक्ला आदि नेताओं का हूजुम गांधी प्रतिमा के समक्ष एकत्र हो रैली की शक्ल में शहर में निकला और लोगों से बंद में समर्थन की अपील की। इस दौरान कांग्रेसियों ने रमन सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।
[aph] तैनात रही पुलिस [/aph] राजनैतिक दलों के आपसी द्वंद्व के फलस्वरुप कांग्रेस के नगर बंद के दौरान शहर के तमाम चौक-चौराहों पर पुलिस की तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। इस वजह से कहीं कोई अप्रिय स्थिति नहीं बनी।