[aph] रायगढ़ : [/aph] राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत राज्य स्तरीय अभियान स्पर्श 2015 का शुभारंभ केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जे.पी.नड्डा के कर कमलों द्वारा नवीन विश्राम भवन रायपुर में 18 जुलाई शनिवार को किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कुष्ठ के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए जिला-रायगढ़ के डॉ. विजय डियोडिया को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही रि-कंस्ट्रक्टिव सर्जरी से ठीक हुए 6 कुष्ठ पीडि़तों एवं कुष्ठ के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए 6 चिकित्सकों / सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया।
डॉ. डियोडिया ने अपने संपूर्ण सेवाकाल के 34 वर्ष कुष्ठ कार्यक्रम पर काम करते हुए जिले को एक नई दिशा प्रदान कर इसे अहम मुकाम पर पहुंचाया। वर्ष 1989 में कुष्ठ रोगियों के उपचारार्थ प्रारंभ बहु-औषधि उपचार परियोजना के समय कुष्ठ प्रभाव दर 124 प्रति दस हजार जनसंख्या थी। यह दर उस वक्त अविभाविज मध्यप्रदेश में अन्य जिलों की तुलना में सर्वाधिक थी। आज यह घटकर पांच प्रति दस हजार रह गई है। डॉ.डियोडिया ने कहा कि भारत शासन के लक्ष्य के मुताबिक इसे एक प्रति दस हजार से कम करना है। यह उपलब्धि विशेष कार्ययोजना, उच्चाधिकारियों व स्टाफ के सतत सहयोग से ही संभव हो सकी है। इसके पूर्व भी डॉ.डियोडिया दो बार सम्मानित हो चुके है। वर्ष 1994 में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री द्वारा इन्हें राज्य में बेस्ट मेडिकल आफिसर के सम्मान एवं वर्ष 2011 में कुष्ठ कार्य हेतु जिले को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। हाल में ही प्राप्त सम्मान के लिए डॉ. डियोडिया ने जिले की जनता, मीडिया, स्वास्थ्य अधिकारियों एवं स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त किया है।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री अजय चन्द्राकर, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, श्रम, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री भईयालाल राजवाड़े, रायपुर के लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस, स्वास्थ्य विभाग के संसदीय सचिव श्री शिवशंकर पैकरा तथा विधायक श्री श्रीचंद सुन्दरानी, स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला और अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।