[aph] रायगढ़ : [/aph] राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ मौसम 2015 की अधिसूचित फसलों का बीमा 31 जुलाई तक करा सकेंगे। राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना के अंतर्गत धान असिचिंत, मक्का, सोयाबीन, मूंगफली, अरहर, उड़द एवं मूंग फसल का बीमा होगा। उप संचालक कृषि एम.आर.भगत ने बताया कि इस योजना का लाभ ऋणी एवं अऋणी कृषक सहित बटाईदार और कास्तकार कृषक भी ले सकते है। यह योजना ऋणी कृषकों के लिए अनिवार्य एवं अऋणी कृषकों के लिए ऐच्छिक होगी। फसलों की ऋण राशि का बीमा इस मौसम में जिला सहकारी बैंक, ग्रामीण बैंक एवं व्यवसायिक बैंक में किया जाएगा। ऋणी एवं अऋणी लघु एवं सीमांत कृषकों को प्रीमियम में 25 प्रतिशत अनुदान की पात्रता होगी। बीमा दावा की गणना अधिसूचित क्षेत्र एवं अधिसूचित फसलों के लिए कटाई प्रयोग पर आधारित उपज दर के आंकड़े के अनुसार की जाएगी। राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना में अधिसूचित क्षेत्र पटवारी हल्का होगा।