[su_heading size=”17″ margin=”10″]बिना अनुमति मुख्यालय न छोड़े अधिकारी-कर्मचारी[/su_heading]
[aph] रायगढ़ : [/aph] कलेक्टर श्रीमती अलरमेल मंगई डी ने आज सृजन सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को विधानसभा सत्र के मद्देनजर जिले के अधिकारी एवं कर्मचारियों को बिना सक्षम अधिकारी के पूर्वानुमति के अवकाश पर न जाने तथा मुख्यालय न छोडऩे के सख्त निर्देश दिए है। विशेष परिस्थिति में यदि किसी अधिकारी को मुख्यालय से बाहर जाना है तो वे विधिवत अनुमति लेकर ही मुख्यालय छोड़े। बिना अनुमति मुख्यालय छोडऩे वाले संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर श्रीमती मंगई डी ने बैठक में आगे समीक्षा करते हुए उन्होंने सीएमएचओ श्री उरांव को जननी सुरक्षा योजना के तहत दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को तत्काल हितग्राहियों के खाते में जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जननी सुरक्षा योजना के तहत हितग्राहियों को शासन के नियमानुसार प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों जिले के सभी विकास खण्ड के स्वास्थ्य केन्द्रों में 31 जुलाई को ‘जननी शिविरÓ शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। इसके लिए कोटवारों के माध्यम से गांव-गांव में मुनादी कराने तथा मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के माध्यम से शिविर के व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि 31 मार्च की स्थिति में जिले के कुल 6662 हितग्राहियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जाना है। ऐसे हितग्राहियों को चिन्हांकित कर शिविर में उन हितग्राहियों को एकाउन्ट पेयी चेक के माध्यम से उनके खाते में भुगतान किया जाना है। उन्होंने कहा कि जिन हितग्राहियों के खाते नहीं खुले है उन हितग्राहियों का प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अंतर्गत हितग्राही का खाता खुलवाकर राशि प्रदान करें। इसके लिए बैंकर्स को भी शिविर में अनिवार्य उपस्थित रहने के निर्देश दिए है ताकि जिन हितग्राहियों का खाता नहीं खुला है उनका तत्काल शिविर में खाता खोलकर उनका भुगतान कर दिया जाए। अधिकतर देखा जाता है कि कुछ हितग्राहियों के फोटोग्राफ्स के कारण फार्म जमा नहीं हो पाता है इसके लिए भी शिविर में फोटोग्राफर की व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए है। उन्होंने कहा कि शिविर में यदि हितग्राही के द्वारा चेक समय पर जमा नहीं करने के कारण या चेक गुम हो जाने के कारण, चेक में त्रुटि होने के कारण राशि आहरण नहीं हो पाया है तो ऐसे प्रकरणों में भी हितग्राहियों से आवेदन पुन: प्राप्त कर चेक प्रदान किए जाए।
कलेक्टर श्रीमती मंगई डी ने बैठक में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिले में लक्षित समूह से कम प्रगति पर अधिकारियों के ऊपर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना केन्द्र शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। जिले में दूसरे जिलों के अपेक्षा धीमी प्रगति से कार्य किया जा रहा है। इसके लिए संबंधित अधिकारी जिम्मेदार है। जिन अधिकारियों को लक्षित समूह दिया गया है वे रूचि लेकर इस कार्य को नहीं कर रहे है।
उन्होंने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए एक सप्ताह के अंदर दिए गए लक्षित समूह लोगों को शत्-प्रतिशत बीमित करने के निर्देश दिए। बैठक में आगे समीक्षा करते हुए कहा कि 3 जुलाई को जिला स्तर पर सभी स्कूल, कालेज, शासकीय कार्यालय में वृक्षारोपण का कार्य किया जाना है। इसके लिए वनमंडलाधिकारी रायगढ़ एवं धरमजयगढ़ को आवश्यक तैयारी करने के लिए दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती मंगई डी ने बैठक में राजस्व समाधान शिविर की समीक्षा करते हुए सभी एसडीएम को पूर्णता प्रमाण-पत्र 25 जुलाई तक जमा करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जिले में राजस्व समाधान शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में बटांकन, नामांकन एवं राजस्व से संबंधित प्रकरणों का शत्-प्रतिशत निराकरण किए जाने के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने आगे समीक्षा करते हुए 25 जुलाई तक स्कूलों में शत्-प्रतिशत शौचालय निर्माण को पूर्ण कराए एवं पूर्ण हो चुके कार्याे को कम्प्यूटर में ऑनलाईन एन्ट्री कराने के भी निर्देश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन, पीजीएन से संबंधित लंबित आवेदनों को तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीलेश क्षीरसागर, सहायक कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी, अपर कलेक्टर श्री श्याम धावड़े, श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया, समस्त एसडीएम एवं संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।