[aph] रायगढ़ : [/aph] कुपोषण मुक्ति अभियान के अंतर्गत जन-जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार के लिए संभाग स्तरीय सुपोषण रथ 2 अगस्त से 6 अगस्त तक नवाजतन योजनान्तर्गत जिले में चिन्हित ग्राम पंचायतों का भ्रमण करेगा। इस दौरान ग्रामीणों को बच्चों में कुपोषण तथा इससे बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि बिलासपुर संभाग अंतर्गत नवाजतन चतुर्थ चरण के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए सुपोषण रथ निकाला जाएगा। यह रथ जिले के चयनित नवाजतन पंचायतों में जाएगा और लोगों को बच्चों के खान-पान के बारे में पालकों को जानकारी देगा। सुपोषण रथ 2 अगस्त को बाल विकास परियोजना धरमजयगढ़ से शुरू होकर 6 अगस्त को बाल विकास परियोजना खरसिया के ग्राम पंचायतों का भ्रमण करेगा। बाल विकास परियोजना अधिकारी समीर सौरभ को इसका नोडल अधिकारी तथा सुपरवाईजर पुरूषोत्तम पाटले को सहयोगी नियुक्त किया गया है।