[su_heading size=”20″ margin=”10″]डिप्टी कलेक्टर श्री मरकाम ने ली केन्द्राध्यक्षों एवं सहायक केन्द्राध्यक्षों की बैठक[/su_heading]
[aph]15 परीक्षा केन्द्र निर्धारित, उडऩ दस्ता दल का गठन [/aph] रायगढ़ : 4 जून 2015/ डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्री बहादुर सिंह मरकाम ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की प्रतियोगी परीक्षाओं के कुशल संचालन हेतु समस्त केन्द्राध्यक्षों एवं सहायक केन्द्राध्यक्षों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने केन्द्राध्यक्षों एवं सहायक केन्द्राध्यक्षों को लोक सेवा आयोग की इन परीक्षाओं को त्रुटिहीन ढंग से परीक्षा संचालित करने के निर्देश दिए और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि केन्द्राध्यक्षों के लिए जारी निर्देशिका का पूरी तरह अनुपालन करें।
डिप्टी कलेक्टर श्री मरकाम ने बताया कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा आगामी 7 जून रविवार को दो पाली में प्रात: 10 से दोपहर 12 बजे तक तथा अपरान्ह 3 से शाम 5 बजे तक रायगढ़ के 15 विभिन्न केन्द्रों में निर्धारित किया गया है। इन परीक्षा केन्द्रों में कुल 4722 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा केन्द्रों में सतत् निगरानी के लिए 3 सदस्यीय उडऩ दस्ता दल का गठन किया गया है। उडऩ दस्ता दल गोपनीय सामग्री का परिवहन भी करेंगे तथा जिला कोषालय रायगढ़ से गोपनीय सामग्री प्राप्त कर परीक्षा प्रारंभ होने के 1.30 घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्रों में पहुंचायेंगे एवं परीक्षा उपरांत केन्द्राध्यक्षों से गोपनीय सामग्री प्राप्त कर जिला कोषालय में जमा करेंगे। गोपनीय सामग्री प्राप्त करने हेतु प्रात: 8 एवं दोपहर 1 बजे जिला कोषालय में उपस्थित होने कहा गया है। पीएससी की प्रतियोगी परीक्षाओं के कुशल संचालन हेतु समस्त केन्द्राध्यक्षों को परीक्षा संबंधी मार्गदर्शन प्रो.अम्बिका वर्मा द्वारा विस्तार से दिया गया। इस अवसर पर सहायक नोडल अधिकारी श्री रामकुमार चौहान, भूपेन्द्र कुमार पटेल, उडऩ दस्ता दल प्रमुख एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री मनीन्द्र श्रीवास्तव, सहायक संचालक शिक्षा विभाग श्री दिप्ती अग्रवाल, प्राचार्य श्री एस.के.कर्ण, श्री राजेश डेनियल सहित 15 केन्द्रों के केन्द्राध्यक्ष उपस्थित थे।
[aps] बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री मरकाम ने सभी केन्द्राध्यक्षों एवं सहायक केन्द्राध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षार्थी अपने आनलाईन प्रवेश पत्र पर विहित स्थान पर अपना फोटो चिपकाकर उसके नीचे अपने हस्ताक्षर करेंगे तथा फोटो को राजपत्रित अधिकारी से अभिप्रमाणित करवायेंगे, तभी प्रवेश पत्र मान्य किए जायेंगे। [/aps] परीक्षार्थी अपने साथ फोटो की वही प्रति साथ में लायेंगे जो उनके द्वारा आनलाईन प्रवेश पत्र पर विहित स्थान पर चिपकाया गया था। उक्त फोटो के पीछे अभ्यर्थी द्वारा अपना नाम, आवेदन क्रमांक व रोल नंबर अंकित करेंगे। उक्त फोटो को अभ्यर्थी से प्राप्त कर उपस्थिति पत्रक में विहित स्थान पर चिपकाएं। परीक्षार्थियों को इलेक्ट्रानिक घड़ी, मोबाईल, ब्लू टूथ उपकरण, पाउच, पर्स, कंपास बाक्स प्रतिबंधित लाना प्रतिबंधित रहेगा। यह सुनिश्चित करें कि परीक्षार्थी पूरे समय के बाद ही परीक्षा केन्द्र से बाहर आ सकें । छत्तीसगढ़ सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के अनुसार परीक्षा में परीक्षार्थी द्वारा अनुचित साधनों का प्रयोग करते पाये जाने या किसी कर्मचारी के द्वारा परीक्षार्थी को अनुचित साधन के प्रयोग में सहायता प्रदान करते है तो वह दण्डनीय अपराध है तथा उनके विरूद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
[su_pullquote]परीक्षार्थी को अपना मूल फोटो परिचय पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा। अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के परीक्षार्थी अपना जाति प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र की फोटो कापी एवं बस / टे्रन की टिकट के साथ उपस्थित होने पर उन्हें यात्रा व्यय का भुगतान केन्द्र द्वारा किया जाएगा। [/su_pullquote]
परीक्षा केन्द्र एवं उडऩ दस्ता दल का गठन- पीएससी परीक्षा के लिए जिन केन्द्रों को निर्धारित करते हुए उडऩ दस्ता दल का गठन किया गया है। इनमें सेन्टर क्रमांक 1502 कि.शास.कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़, 1503 कि.शास.पालीटेक्निक रायगढ़ एवं 1515 शास.उ.मा.वि.चक्रधर नगर रायगढ़ के लिए जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ मो.नं. 7879789007, नगर निरीक्षक रायगढ़ मो.नं. 94791-73202 एवं प्रधान आरक्षक थाना कोतवाली श्री राजेश मिश्रा को उडऩ दस्ता दल बनाया गया है। इसी तरह 1501 शास.नटवर बहु.उ.मा.वि.रायगढ़, 1505 सेठ किरोड़ीमल आदर्श कन्या उमावि बालमंदिर रायगढ़ एवं 1506 नगर पालिक निगम उमावि रायगढ़ के लिए सहायक संचालक शिक्षा रायगढ़ श्रीमती दिप्ती अग्रवाल मो.नं. 94252-77600, उप.पुलिस यातायात रायगढ़ श्री नीलकंठ साहू मो.नं. 94791-93207 एवं प्रधान आरक्षक थाना कोतवाली कमल सिंह राजपूत को उडऩ दस्ता दल बनाया गया है। परीक्षा केन्द्र 1504 ओपी जिंदल उमावि पतरापाली रायगढ़, 1507 कार्मेल कन्या उमावि हिन्दी माध्यम रायगढ़ एवं 1509 सरस्वती शिशु मंदिर उमावि लक्ष्मीपुर रायगढ़ के लिए उडऩ दस्ता दल सहायक आयुक्त आदिवासी विकास रायगढ़ श्री सी.एल.जायसवाल मो.नं. 94242-59560, निरीक्षक थाना अ.जा.क. श्री हेरमेन केरकेट्टा मो.नं. 94791-93215 एवं प्रधान आरक्षक थाना कोतरा रोड श्री परमेश्वर गुप्ता मो.नं. 96916-78779 शामिल है। परीक्षा केन्द्र 1511 शास.पी.डी.कामर्स महाविद्यालय रायगढ़, 1513 शास.नवीन कन्या उमावि रायगढ़ एवं 1514 के.एम.टी.शास.कन्या महाविद्यालय रायगढ़ के लिए आदिवासी विकास रायगढ़ के एस.के.कर्ण मो.नं. 98937-86900, निरीक्षक थाना यातायात श्री भुनेश्वर साहू मो.नं. 96695-50409 एवं प्रधान आरक्षक थाना चक्रधर नगर रमेश शर्मा मो. नं. 94062-67320 को उडऩ दस्ता दल बनाया गया है। इसी तरह परीक्षा केन्द्र 1508 शास.कन्या उ.मा.वि.पुत्रीशाला रायगढ़, 1512 शास.उ.मा.वि.जूटमिल रायगढ़ एवं 1510 संस्कार पब्लिक स्कूल कबीर चौक उड़ीसा रोड रायगढ़ के लिए विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रायगढ़ श्री जे.के.राठौर 88715-98628, पुलिस कंट्रोल निरीक्षक एस.एल.कौशिक मो.नं. 93294-37403 तथा प्रधान आरक्षक चौकी जूटमिल श्री उमाशंकर विश्वाल मो.नं. 93016-13647 को उडऩ दस्ता दल नियुक्त किया गया है।