[aph] रायगढ़ : [/aph] विज्ञान को व्यवहार में लाने तथा छत्तीसगढ़ में प्राथमिक शाला में विज्ञान शिक्षक को बढ़ावा देने के लिए 4 दिवसीय राज्य स्तरीय विज्ञान प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला 28 से 31 जुलाई तक क्षेत्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण कार्यालय टीवी टॉवर रोड रायगढ़ में किया गया। कार्यशाला में 27 जिलों से आए चुनिन्दा शिक्षकों का चयन किया गया था। जिसमें शिक्षकों ने प्राथमिक कक्षाओं के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम पर आधारित विज्ञान से संबंधित मॉडलों का निर्माण किया एवं बच्चों में आवधारणात्मक समझ को विकसित करने के लिए उसकी कार्यप्रणाली पर आलेख तैयार कर समूहवार प्रस्तुतीकरण किया गया, जिससे सभी जिलों से आए शिक्षकों को सीखने का अवसर मिला। कार्यशाला में विज्ञान से संबंधित माडल गुब्बारे की उड़ान मिट्टी एवं बीजों की पहचान, मानव शरीर की रचना, घरों के प्रकार, नाव के तैरने की कहानी जैसे रोचक विषयों की अवधारणाओं को समझाने के लिए मॉडल तैयार किए गए थे।
विज्ञान प्रशिक्षण कार्यशाला के तीसरे दिन 30 जुलाई को रायगढ़ विधायक श्री रोशन लाल अग्रवाल वहां पहुंचकर शिक्षकों के द्वारा बनाए गए मॉडलों को अपने हाथों से चलाकर देखा तथा इसकी उपयोगिता की जानकारी ली। इस अवसर पर विधायक ने अपने उदबोधन में विज्ञान विषय को कक्षा में रूचिकर बनाने हेतु सहायक सामग्री का प्रयोग कर पढ़ाने के लिए शिक्षकों को कहा। श्री पी.एस.खोडियार जो स्वयं एक टीएलएम निर्माता भी है। उन्होंने शिक्षकों की कार्यों की प्रशंसा की तथा इसके नवाचार कर समानन्तर प्रयोग करने हेतु बल दिया। इस अवसर पर सेवा निवृत्त शिक्षक घनश्याम मेहर द्वारा बनाए गए टीएलएम की प्रशंसा शिक्षकों ने की और उन्हें शाल, श्रीफल एवं रामचरित्र मानस पुस्तक भेंटकर सम्मानित किया गया।
कार्यशाला के अंतिम दिन अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने भी राज्य स्तरीय विज्ञान प्रशिक्षण कार्यशाला का अवलोकन किया तथा अन्य जिलों से आए शिक्षकों से रूबरू हुए। शिक्षकों द्वारा बनाए गए मॉडलों की जानकारी ली और कक्षाओं में कैसे इसका उपयोग किया जाता है के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर संचिदानन्द पटनायक ने कठपुतली से अध्यापन का नमूना भी प्रस्तुत किया। कार्यशाला को सफलता पूर्वक संचालित करने के लिए रीड इंडिया के अंतर्गत कार्यरत प्रथम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का आयोजन राजीव गांधी शिक्षा मिशन रायगढ़ द्वारा किया गया।