[aph] रायगढ़ : [/aph] जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति रायगढ़ द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, सफाई कामगार एवं अल्प संख्यक वर्ग के लोगों से स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए 31 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन शाम 5.30 बजे तक कलेक्टोरेट कार्यालय रायगढ़ कक्ष क्रमंाक 94 जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कार्यालय में जमा कर सकते है।
जिला अंत्यावसायी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार रोजगार व्यवसाय हेतु अनुसूचित जाति वर्ग के लिए स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए स्माल बिजनेस योजना के लिए लक्ष्य 8 इकाई लागत एक लाख रुपए, लघु व्यवसाय योजना अंतर्गत-दो लाख रुपए, माइक्रो के्रेडिट योजना अंतर्गत 30 हजार रुपए, महिला समृद्धि योजना अंतर्गत 30 हजार रुपए एवं महिला समृद्धि योजना अंतर्गत 50 हजार रुपए का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
अनुसूचित जनजाति योजनान्तर्गत स्माल बिजनेस योजना में 3 लाख रुपए एवं एक लाख रुपए, टे्रक्टर ट्राली योजना में 8 लाख 39 हजार रुपए, गुड्स कैरियर योजना में 6 लाख 26 हजार रुपए, पैंसेजर व्हीकल योजना में 5 लाख 50 हजार रुपए, आदिवासी महिला सशक्तिकरण योजना में एक लाख रुपए का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। पिछड़ा वर्ग योजनान्तर्गत जनरल लोन / व्यक्तिमूलक योजना के लिए एक लाख रुपए, न्यू स्वर्णिमा केवल महिलाओं के लिए एक लाख रुपए, अल्प संख्यक वर्ग योजनान्तर्गत टर्मलोन के तहत एक लाख रुपए, सफाई कामगार योजनान्तर्गत मालवाहक ऑटो रिक्शा योजना के लिए 5 लाख रुपए एवं स्कीम अप योजना के तहत एक लाख रुपए का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। स्वच्छता से संबंधित वाहनों की खरीदी और संचालन हेतु 15 लाख रुपए, सैनिटरी मार्ट योजना के तहत 10 लाख रुपए, भुगतान और उपयोग आधारित समुदाय शौचालय हेतु 25 लाख रुपए का लक्ष्य प्राप्त हुए है। इसी प्रकार अंत्योदय / आदिवासी स्वरोजगार योजना के तहत अंत्योदय / आदिवासी स्वरोजगार योजना के तहत अनुसूचित जनजाति हेतु 129 एवं अनुसूचित जाति हेतु 400 के लक्ष्य प्राप्त हुए है।
रोजगार व्यवसाय के लिए आवेदक का आय ग्रामीण क्षेत्र का निवासी होने पर 81000 रुपए एवं शहरी क्षेत्र का होने पर 104000/- से अधिक नही होना चाहिए। आवेदक संबंधित जाति वर्ग का हो एवं रायगढ़ जिले का मूल निवासी होना चाहिए। आयु 18 वर्ष से कम एवं 50 वर्ष से अधिक न हो। पूर्व में ऋण / अनुदान नहीं लिया है का शपथ प्रमाण-पत्र देना जरूरी है। पहचान हेतु आधार कार्ड की छायाप्रति एवं 1 लाख या उससे अधिक ऋण आवेदन में प्रोजेक्ट रिपोर्ट लगाना अनिवार्य है। आय, जाति एवं निवास प्रमाण-पत्र तहसीलदार (सक्षम अधिकारी) का लगाना आवश्यक है। सफाई कामगार की योजनाओं में आवेदक का नाम मेक्रो पंजी में होना अनिवार्य है। वाहन संबंधी योजना में आवेदक के पास कर्मिशयल लायसेन्स होना अनिवार्य है। अंत्योदय/आदिवासी स्वरोजगार योजना हेतु आवेदक की आयु 18 से कम व 50 वर्ष से अधिक न हो। आवेदक का आय ग्रामीण क्षेत्र का निवासी होने पर 40500 एवं शहरी क्षेत्र का होने पर 51500 रुपए से अधिक नही होना चाहिए। जाति, निवास एवं आय प्रमाण पत्र पटवारी व सरपंच के संयुक्त हस्ताक्षर द्वारा जारी मान्य किए जायेंगे। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास कार्यालय में संपर्क कर सकते है।