[aph] रायगढ़ : [/aph] मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजनान्तर्गत आज रायगढ़ से 630 एवं जशपुर से 370 तीर्थयात्री मथुरा-वृंदावन की यात्रा पर गए। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम अग्रवाल एवं उपाध्यक्ष श्री नरेश पटेल ने रेल्वे स्टेशन में हरी झण्डी दिखाकर विशेष टे्रन को रवाना किया। इस अवसर पर उप संचालक समाज कल्याण श्री एन.पी.पटेल एवं समस्त समाज शिक्षा संगठक उपस्थित थे।