[aph]रायगढ़ [/aph] छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर के सौजन्य से राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद रायपुर द्वारा विज्ञान पहेली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता तीन चरणों में जिला, जोन एवं राज्य स्तर में आयोजित होगी। इसके लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई निर्धारित की गई है। पात्र विद्यार्थी पूर्ण भरे हुए आवेदन पत्र 20 जुलाई तक अपने शाला के प्राचार्य के पास जमा करेंगे। सीधे परिषद को भेजे गए आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
[aps] जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार विज्ञान पहेली प्रतियोगिता अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के सभी मान्यता प्राप्त उच्च/ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 9 वीं एवं 10 वीं में अध्ययनरत ऐसे सभी विद्यार्थी जो पिछली परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण किए हो वे इस प्रतियोगिता में शामिल हो सकते है। [/aps] इस परीक्षा हेतु नि:शुल्क आवेदन कर सकते है। प्रत्येक चरण में लिखित परीक्षा होगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु प्रत्येक जिला में एक परीक्षा केन्द्र निर्धारित है। जिसमें रायगढ़ जिले के लिए शासकीय नटवर बहु.उ.मा.विद्यालय को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जिला एवं जोन स्तर की लिखित परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर मेरिट के प्रथम 20 एवं 10 विद्यार्थीगण क्रमश: द्वितीय चरण (जोन स्तर) एवं तृतीय चरण (राज्य स्तर) की परीक्षा में सम्मिलित होने के पात्र होंगे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के उपरांत प्रत्येक जोन के दो-दो विद्यार्थियों को मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन कर पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के लिए कोई पाठ्यक्रम नहीं है। प्रश्नों का स्तर कक्षा 10 वीं के समकक्ष होगा। परीक्षा में एक प्रश्न पत्र होगा जिसमें 75 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे। भौतिक रसायन एवं जीव-विज्ञान, प्रत्येक विषय से 25-25 प्रश्न होंगे। परीक्षा का माध्यम हिन्दी एवं अंग्रेजी होगा। पुर्नमूल्यांकन का कोई प्रावधान नहीं है। जिला स्तरीय परीक्षा 22 अगस्त, जोन स्तरीय 31 अक्टूबर एवं राज्य स्तरीय परीक्षा 5 दिसम्बर 2015 को होगी। परीक्षा का समय प्रत्येक स्तर पर पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे निर्धारित किया गया है। आवेदनकर्ता को आवेदन पत्र के साथ प्राचार्य द्वारा प्रमाणित पूर्व कक्षा की अंक सूची प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। परीक्षा हेतु आवेदन पत्र / प्रवेश पत्र का प्रारूप जिले के परीक्षा केन्द्र अथवा जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त किया जा सकता है एवं वेबसाईट www.scert.cg.gov.in से भी डाउनलोड किया जा सकता है। परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र तक आने-जाने के लिए किसी प्रकार का यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ से प्राप्त किया जा सकता है।