Wednesday, May 14, 2025
MyCityMyChoice
  • Home
  • Puzzles
  • Hindi Puzzles
  • Funny Jokes
  • Whatsapp Game
  • Recipe
No Result
View All Result
MyCityMyChoice
  • Home
  • Puzzles
  • Hindi Puzzles
  • Funny Jokes
  • Whatsapp Game
  • Recipe
No Result
View All Result
MyCityMyChoice
No Result
View All Result
Home News

वायु सेना भर्ती रैली 12 से 20 जून तक

585
SHARES
3.2k
VIEWS
Share with familyShare with friends

[su_heading size=”20″ margin=”10″]एसडीएम श्री मण्डावी ने ली होटल एवं धर्मशाला संचालकों की बैठक [/su_heading]

रायगढ़ : 4 जून 2015/ छत्तीसगढ़ के युवाओं को वायु सेना में नौकरी का अवसर उपलब्ध कराने के लिए वायु सेना एवं जिला प्रशासन रायगढ़ के सौजन्य से रायगढ़ में 12 जून से 20 जून तक वृहद भर्ती रैली का आयोजन होगा। रायगढ़ जिले के युवा ज्यादा से ज्यादा संख्या में भर्ती रैली में शामिल हो इसको लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में एसडीएम रायगढ़ श्री के.एस.मण्डावी ने रायगढ़ शहर के समस्त होटल, धर्मशाला संचालकों एवं प्राचार्यो की बैठक ली। इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी श्री प्रमोद जैन, खाद्य अधिकारी श्री के.के.घोरे एवं संबंधित अधिकारी सहित स्कूलों के प्राचार्य, होटल एवं धर्मशाला के संचालक उपस्थित थे।
एसडीएम श्री मण्डावी ने कहा कि सेना भर्ती रैली के आयोजन में जिला प्रशासन तथा शहर की स्वयंसेवी, समाज सेवी संस्थाओं का भरपूर सहयोग मिलता रहा है। उन्होंने सभी होटल संचालकों से आग्रह किया कि उचित मूल्य में खाद्यान्न सामग्री की व्यवस्था कराएं। बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों को पानी पाऊच की व्यवस्था हो सके तो नि:शुल्क वितरित कर अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि होटल के बाहर भोजन का रेट लिस्ट चिपका दें ताकि भर्ती रैली में आने वाले अभ्यर्थियों को उन्हें इसकी जानकारी बिना पूछे मिल जाए। उन्होंने बताया कि पालीटेक्निक कालेज में दालभात सेंटर की व्यवस्था की गई है। श्री मण्डावी ने बताया कि सेना भर्ती रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए जिला प्रशासन एवं स्वयंसेवी, समाज सेवी संस्थाओं के सहयोग से भोजन एवं आवास के लिए किए जा रहे प्रबंध की जानकारी देने के लिए शहर में प्रमुख चौक-चौराहों पर फ्लेक्सी बैनर लगाए जायेंगे। बस स्टैण्ड एवं रेल्वे स्टैण्ड पर बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों के मार्गदर्शन के लिए काऊंटर भी लगाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निगम के अधिकारियों को अभ्यर्थियों के आवासीय स्थल सहित रैली स्थल पर साफ-सफाई का पुख्ता प्रबंध के साथ ही स्टेडियम मेंं पानी टंैकर भी उपलब्ध कराने को कहा। श्री मण्डावी ने बताया कि पूर्व की भर्ती रैली में शहर की सामाजिक संस्थाओं सरला विला हाऊसिंग सोसायटी, सिंधी समाज, छत्तीसगढ़ सामाजिक मंच, एमजी रोड युवा समिति, चक्रधर नगर युवा समिति, दुर्गा चौक युवा समिति, लाईनेस क्लब, जागृति महिला समिति, कमला नेहरू पार्क मार्निंग वाकर्स सोसायटी सहित शहर के अन्य गणमान्य नागरिकों द्वारा व्यक्तिगत रूप से भोजन व्यवस्था में अपना सहयोग दिया था, जो सराहनीय रहा।

[su_pullquote]जिला रोजगार अधिकारी श्री प्रमोद जैन ने बताया कि वायु सेना भर्ती रैली में अभ्यर्थियों के ठहरने हेतु निर्धारित स्थानों का चयन किया गया है।[/su_pullquote]

इनमें आईटीआई इंडस्ट्रीयल एरिया रायगढ़, पालीटेक्निक कालेज रायगढ़, तिलक स्कूल चक्रधर नगर, मुक्ति प्रकाश स्कूल बोईरदादर, सरस्वती शिशु मंदिर लोचन नगर, अम्बेडकर आवास स्कूल, आदर्श सांई बाबा स्कूल कसेरपारा, प्रज्ञा विद्या मंदिर मालीडीपा, प्रा.शा.बेलादूला, कन्या ललित पाठशाला जूटमिल रोड, बालक ललित पाठशाला जूटमिल रोड, के.जी.कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, बी.आर.सी. भवन जिला पंचायत के पास, सचिव प्रशिक्षण केन्द्र छोटे अतरमुड़ा, अभियंता भवन डिग्री कालेज के सामने एवं चक्रधर नगर स्कूल को शामिल किया गया है। इसी तरह रायगढ़ के 11 धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था की गई है। इनमें अग्रोहा भवन, हरियाणा भवन, जंजघर, नीलांचल भवन, दादू दयाल, देवराज गिलाराम, माॢनग वाकर्स सोसायटी, अघरिया सदन, सिंधी धर्मशाला कच्ची खोली, देवांगन धर्मशाला एवं अग्रसेन भवन शामिल है।

[aph] जिला रोजगार अधिकारी ने बैठक में जानकारी दी कि [/aph]वायु सेना भर्ती रैली के दौरान युवाओं की भर्ती तकनीकी एवं गैर तकनीकी संवर्ग में की जाएगी। तकनीकी संवर्ग एक्स के अंतर्गत ऐसे युवा जिन्होंने 12 वीं की परीक्षा गणित, भौतिक शास्त्र एवं अंग्रेजी विषय के साथ कम से कम 50 प्रतिशत अंकों में उत्तीर्ण की हो, शामिल हो सकते है, जबकि गैर तकनीकी संवर्ग वाय के अंतर्गत किसी भी विषय से 12 वीं परीक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण करने वाले युवा भाग ले सकते है। ऐसे सभी युवक जिनकी जन्म तिथि एक अगस्त 1995 से 30 नवंबर 1998 के बीच हो भर्ती रैली में भाग ले सकते है। भर्ती में अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण का प्रावधान नहीं है। पात्र अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक योग्यता परीक्षण एवं साक्षात्कार के बाद चिकित्सा जांच होती है। इन चारों चरणों को पूरा करने के बाद चयनित अभ्यर्थी को एयरमेन का प्रशिक्षण दिया जाता है। रायगढ़ जिले के गैर तकनीकी संवर्ग के युवाओं के लिए 15 जून को तथा तकनीकी संवर्ग के अभ्यर्थियों की भर्ती 18 जून को की जाएगी।

उन्होंने बताया कि तकनीकी संवर्ग के अभ्यर्थियों से कक्षा 12 वीं के सीबीएसई पाठ्यक्रम के आधार पर अंग्रेजी, भौतिक एवं गणित के कुल 60 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते है जिन्हें हल करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाता है। इसी प्रकार गैर तकनीकी संवर्ग के अभ्यर्थियों से अंग्रेजी, तर्कशक्ति एवं जनरल अवेयरनेश के 45 प्रश्न हल करने के लिए 45 मिनट का समय दिया जाता है। अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के सभी विषयों में क्वालीफाई अंक प्राप्त करना जरूरी है। लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक योग्यता परीक्षण होता है। जिसमें तकनीकी संवर्ग के अभ्यर्थियों को 8 मिनट में 1600 मीटर दौड़ पूरी करनी होती है। निर्धारित समय से पूर्व दौड़ पूरी करने पर बोनस अंक दिया जाता है। इसी तरह गैर तकनीकी संवर्ग के अभ्यर्थियों को 2.4 कि.मी. की दौड़ पुश-अप, सिट-अप तथा स्कवाट की परीक्षा प्रथम चरण में ला जाती है। 2.4 कि.मी. की दौड़ को 15 मिनट से पूर्व पूरा करने पर बोनस अंक दिया जाता है। इसके पश्चात 5 कि.मी. की दौड़ 30 मिनट में पूरा करना होता है।

बैठक में बताया गया कि जिलेवार भर्ती के लिए तिथियां निर्धारित कर दी गई है। रायगढ़ जिले के गैर तकनीकी संवर्ग के अभ्यर्थियों को 15 जून को तथा तकनीकी संवर्ग के अभ्यर्थियों को 18 जून को सुबह 5 बजे कलेक्टोरेट के समीप मिनी स्टेडियम में उपस्थित होना होगा। यहां पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को सुबह 5 बजे से 10 बजे के बीच टोकन देने के साथ ही उन्हे भर्ती प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी जाएगी। फिजिकल टेस्ट रायगढ़ स्टेडियम में होगा। अभ्यर्थियों के मार्गदर्शन के लिए भर्ती रैली के दौरान रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड एवं चक्रधर नगर चौक में हेल्प डेस्क सेंटर भी स्थापित किया जाएगा। अभ्यर्थियों को 10 वीं एवं 12 वीं, डिप्लोमा, निवास, जाति, एनसीसी प्रमाण-पत्र की मूल प्रति एवं राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित कम से कम छायाप्रतियां, 7 रंगीन पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ जिसमें आवेदक का नाम एवं फोटो खीचने का दिनांक अंकित हो।

Tags: collectorraigarhvayusena
SendShareScanShare234Tweet146

Puzzle of The Day!!

Challenge Yourself With a New Puzzle Everyday.

You're in a hotel room. There's no door or windows. It's made of steel. All you have is a baseball and a baseball bat. How do you get out?
Tricky Puzzles

You’re in a hotel room..How do you get out?

आँखें हैं पर अंधी हूँ; पैर हैं पर लंगड़ी हूँ; मुँह है पर मौन हूँ; बतलाओ तो मैं कौन हूँ?
Hindi Puzzle

हिंदी पज़ल : बतलाओ तो मैं कौन हूँ?

What is the most amount of money a person can remove from the box - Whatsapp Puzzle
Logical Puzzles

What is the most amount of money a person can remove from the box?

Upsc Math And Reasoning - Whatsapp Puzzle
Logical Puzzles

Upsc Math And Reasoning

Load More

© 2023 MyCityMyChoice.com - Puzzles and riddles with answer.

No Result
View All Result
  • Home
  • Puzzles
  • Hindi Puzzles
  • Funny Jokes
  • Whatsapp Game
  • Recipe

© 2023 MyCityMyChoice.com - Puzzles and riddles with answer.