[su_heading size=”17″ margin=”10″]लाईवलीहुड कालेज का किया औचक निरीक्षण [/su_heading]
[aph] रायगढ़ : [/aph] अगस्त 2015/ तकनीकी शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी व जन शक्ति नियोजन के प्रमुख सचिव श्रीमती रेणु पिल्ले एवं कलेक्टर श्रीमती अलरमेल मंगई डी ने आज जिला प्रशासन एवं ओपी जिंदल कम्यूनिटी कालेज के संयुक्त तत्वाधान में युवतियों को कौशल उन्नयन करने के लिए संचालित लाईवलीहुड प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया। श्रीमती रेणु पिल्ले ने आज प्रशिक्षण ले रही युवतियों से चर्चा कर पढ़ाई-लिखाई और उनके पारिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिले के युवक एवं युवतियों को हुनरमंद तथा दक्ष बनाने के लिए लाईवलीहुड कालेज के माध्यम से किए जा रहे प्रयास सराहनीय है। श्रीमती पिल्ले ने इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती मंगई डी को इस बात की हार्दिक बधाई दी कि लाईवलीहुड कालेज में कौशल प्रशिक्षण की शुरूआत की गई है। जिसके तहत महिलाओं को कुशल कर दक्ष बनाने का उद्देश्य रखा गया है। श्रीमती पिल्ले ने कहा कि यहां की युवतियों को देखकर अच्छा लग रहा है कि वे आत्म निर्भर होकर अपने और अपने परिवार के लिए कुछ करना चाह रही है। इस अवसर पर उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थी युवतियों को आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को कहा कि राज्य के बाहर अच्छे अवसर मिलते है तो अवश्य उसका लाभ उठाये।
श्रीमती रेणु पिल्ले को कलेक्टर श्रीमती मंगई डी ने कौशल विकास के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के 5 वीं, 8 वीं, 10 वीं एवं 12 वीं उत्तीर्ण बालिकाओं को फ्रन्ट आफिस कम रिसेप्शनिष्ट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के उपरांत युवतियों को प्लेसमेंट में प्रशासन अपनी ओर से हर संभव प्रयास करेगी। यह प्रशिक्षण जिले के औद्योगिक एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के मांग के आधार पर स्वीकृत किया जाता है। प्रमुख सचिव रेणु पिल्ले एवं कलेक्टर श्रीमती मंगई डी ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को अच्छे से टे्रनिंग प्राप्त करने के लिए अपनी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर ओपी ङ्क्षजंदल की डायरेक्टर मीरियम जे.कार्टे, नितीन चौबे, रोजगार अधिकारी प्रमोद जैन आदि उपस्थित थे।