रायगढ़: रायगढ़ जिले में खरसिया से धरमजयगढ़ तक 74 किलो मीटर तक विशेष रेल लाईन परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण का काम अंतिम चरण में है। 06 गांव में मुआवजा वितरण के लिए आज कलेक्टर श्रीमती अलरमेल मंगई डी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला की मौजूदगी में आज रेल्वे के डिप्टी चीफ इंजीनियर नरेश गुरबानी तथा रेल लाईन परियोजना के निर्माण के लिए नियुक्त एस्सार कंस्ट्रक्शन के प्रतिनिधि श्री असलम ने आज यहां मुआवजा पत्रक एवं अन्य दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए। मुआवजा वितरण होते ही कंपनी द्वारा लाईन बिछाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
बैठक में जानकारी दी गई कि रायगढ़ मांड कोलियारी से भूपदेवपुर धरमजयगढ़ तक विशेष रेल लाईन बिछाई जाएगी। इसके अंतर्गत कुल 36 गांव में भूमि अधिग्रहण का काम अंतिम चरण में है। 28 गांवों का भूमि अर्जन के लिए प्रकाशन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है तथा प्राप्त आपत्तियों का भी निराकरण पूरा कर लिया गया है। 6 गांव में अवार्ड पारित करने के लिए सभी दस्तावेज एवं मुआवजा पत्रक तैयार कर लिए गए है। इस रेल लाईन परियोजना के मध्य 131 छोटे-बड़े कुल बनाए जायेंगे। दूसरे चरण में घरघोड़ा-पेलमा के बीच 28 किलो मीटर रेल लाईन बिछाने के लिए अधिग्रहण का काम तेजी से किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट की खास बात यह है कि कारिडोर के बीच सडक़ मार्ग बाधित नहीं होगा। रेल्वे क्रासिंग की झंझट भी नहीं होगी। आवश्यकतानुसार ओव्हर ब्रिज अथवा अंडर ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा।