[aph] आवेदन 15 जुलाई तक आमंत्रित [/aph] प्री. मेडिकल तथा प्री. इंजीनियरिंग कोचिंग योजना के तहत कक्षा 12वी विज्ञान एवं गणित विषय के साथ 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियो को उत्कृष्ट इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कालेजों में प्रवेश दिलाने के उददेश्य से प्रतिभावान अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थी जिनके पालक आयकर दाता की श्रेणी में न आते हो को विभाग द्वारा चयनित कोचिंग संस्थाओं से निःशुल्क एक वर्ष की कोंचिग प्रदान की जाती है।
[aph] सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार [/aph] वर्ष 2015-16 में कक्षा 12वीं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी आवेदन कर सकते है। प्रयास संस्था एवं जवाहर उत्कर्ष योजना अंतर्गत 12 वीं उत्तीर्ण/टॉपर विद्यार्थी को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। पात्रता रखने वाले विद्यार्थियों को सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास (कलेक्टर परिसर), रायपुर के कक्ष क्रमांक 40 में 15 जुलाई तक आवेदन जमा कर सकते है। आवेदन के साथ 12 वीं की अंकसूची, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है।