रायपुर: राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई प्रेषित करते हुए सभी लोगों के लिए अपनी हार्दिक शुभेच्छा प्रकट की है। उन्होंने प्रदेश के निरंतर विकास और जनता की सुख-समृद्धि की कामना की है। राज्यपाल श्री टंडन ने कहा कि देश के गौरवशाली संविधान ने हमें विकास के लिए व्यापक अधिकार के साथ-साथ सभी नागरिकों को समानता के अवसर भी दिए हैं। यह जरूरी है कि संविधान प्रदत्त इन अधिकारों का उपभोग करते समय हम देश के प्रति अपने कर्तव्यों को भी हमेशा याद रखें। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के असीम त्याग एवं बलिदान से हमें स्वाधीनता मिली है। नौजवानों को सतत् इस बात का ध्यान रखना होगा कि हमारा गणतंत्र तभी कायम रहेगा, जब हम स्वतंत्र रहेंगे। देश की रक्षा के लिए हमारे जवान सीमाओं पर विषम परिस्थितियों में भी निरंतर सजग रहकर चौकसी करते हैं। अपनी स्वतंत्रता एवं गणतंत्र को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए, देश के हर एक नागरिक का यह दायित्व है कि वे निरंतर जागरूक रहें और देश की प्रगति में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास की असीम संभावनाएं मौजूद हैं और उन संभावनाओें को मूर्तरूप देने के लिए सभी नागरिकों विशेषकर युवा वर्गों को आगे आने की आवश्यकता है, जिससे आर्थिक-सामाजिक विषमताएं दूर हों और हमारा प्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो सके।