[su_heading size=”16″ margin=”3″]महापौर ने प्रारंभिक बैठक लेकर अधिकारियों से मांगे सुझाव[/su_heading]
[aps] प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पूरे देश में 100 स्मार्ट सिटी लॉच करने की महत्वाकांक्षी योजना के मद्देनजर जिला एवं निगम प्रशासन ने राजनांदगांव नगर निगम को स्मार्ट सिटी का दर्जा दिलाने तैयारी प्रारंभ कर दी गई हैं। महापौर श्री मधुसूदन यादव ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर उनके विभागों से संबंधित योजनाओं एवं सुझाव की जानकारी ली। [/aps]
बैठक में महापौर श्री यादव ने कहा कि हम सभी को मिलकर स्मार्ट सिटी के लिए निर्धारित की गई गाइड लाइन एवं मापदण्ड को पूरा करना है। इसके अंतर्गत महापौर ने शहर के लोगों को मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने के अलावा स्वच्छ पानी की सप्लाई एवं सीवर सिस्टम पर जोर देने के अलावा शहर के परिवहन व्यवस्था को सुधार के उपायो के संबंध में जानकारी ली। महापौर ने अधिकारियों को शहर के लोगों की सभी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित कराने के योजनाओं के संबंध में जानकारी ली। बैठक में महापौर ने रेल्वे के अधिकारियों को शहर में रेल लाइन से लगे रेल्वे की जमीन के रख रखाव एवं सौन्दर्यीकरण की योजना बनाने को कहा। उन्होने रेल्वे के अधिकारियों को पटरी से लगे जमीन को स्वच्छ रखने के निर्देश दिए। महापौर ने वन विभाग के अधिकारियों से शहर के विभिन्न स्थानों में वृक्षा रोपण की योजनाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होने शहर के विभिन्न चौक, चौराहों व गार्डनो में वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए। बैठक में महापौर श्री यादव ने बताया कि शनिवार 11 जुलाई को शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के योजना संबंध में नगर निगम कार्यालय में आयोजित बैठक में विस्तृत चर्चा की जायेगी। बैठक में अधिकारियों-कर्मचारियों के अलावा सभी वर्गाे से सलाह लेकर प्लान तैयार की जायेगी।
बैठक में आयुक्त नगर निगम श्री टीके वर्मा ने कहा कि किसी भी शहर के लिए बिजली, पानी एवं सफाई सबसे महत्वपूर्ण होती है। इसके अलावा शहर के लिए सुव्यवस्थित ट्राफिक व्यवस्था भी अत्यंत आवश्यक है। बैठक में नगर निगम के सभापति श्री शिव वर्मा, अपर कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, तहसीलदार श्री यादव, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, नगर निगम के प्रभारी कार्यपालन अभियंता श्री जोशी, रक्षित निरीक्षक श्री चन्द्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।