[su_heading size=”20″ margin=”10″]सभी केन्द्रों से प्रसारण पूर्वान्ह 10.45 से 11 बजे तक [/su_heading]
रायगढ़, 12 सितम्बर 2015/ मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह अब हर महीने के दूसरे रविवार को पूर्वान्ह 10.45 बजे से 11 बजे तक आकाशवाणी के माध्यम से राज्य की जनता के साथ अपने विचारों को साझा करेंगे। वे इसकी शुरूआत रविवार 13 सितम्बर को करने जा रहे है। डॉ. सिंह ‘रमन के गोठÓ शीर्षक से इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की सामाजिक, सांस्कृतिक और प्रशासनिक गतिविधियों के साथ-साथ अपनी सरकार की विकास योजनाओं के बारे में वार्तालाप शैली में जनता को जानकारी देंगे। डॉ. रमन सिंह देश के ऐसे पहले मुख्यमंत्री है जो अपने राज्य की जनता को रेडियो की माध्यम से हर महीने नियमित रूप से संबोधित करेंगे। उनका यह अभिनव कार्यक्रम भेेंट-वार्ता पर आधारित होगा, जो राजधानी रायपुर सहित राज्य में स्थित आकाशवाणी की सभी केन्द्रों से एक साथ प्रसारित किया जाएगा। मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश में घटित समस्त प्रकार की गतिविधियों, क्रियाकलापों और महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार मंतव्य या अपील के माध्यम से जनता से सीधे संवाद करेंगे।
कलेक्टर श्रीमती अलरमेलमंगई डी ने जिले में रमन के गोठ कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार तथा इस कार्यक्रम को ज्यादा से ज्यादा लोग सुने इसके लिए ग्राम पंचायत भवन, सांस्कृतिक भवन, कम्यूनिटी हॉल, लोक शिक्षा केन्द्रों आदि सार्वजनिक स्थानों पर रेडियो / ट्राजिस्टर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश नगरीय निकायों एवं जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए है। आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर श्रीमती मंगई डी ने मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम रमन के गोठ के बारे में विस्तार से जानकारी दी और गांवों में कोटवारों के माध्यम से तथा नगरीय क्षेत्रों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से इसका प्रचार-प्रसार कराने को कहा। जिला स्तर पर आयोजित शिक्षा गुणवत्ता कार्यशाला में उपस्थित विधायकगणों, जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपदों के अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षदों से भी इस बात की अपील की गई कि वे अपने-अपने क्षेत्र में रमन के गोठ कार्यक्रम के प्रसारण को सुनने के लिए लोगों को प्रेरित करें। जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं नगरीय निकाय के अधिकारियों को सार्वजनिक भवनों एवं स्थलों पर मुख्यमंत्री जी के रेडियो कार्यक्रम रमन के गोठ की आगामी 6 माह के प्रसारण की तिथियां क्रमश: 11 अक्टूबर, 8 नवंबर, 13 दिसम्बर, 10 जनवरी 2016, 14 फरवरी 2016 एवं 13 मार्च 2016 का उल्लेख करते हुए दीवार लेखन भी कराने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर श्रीमती मंगई डी ने बताया कि 13 सितम्बर रविवार को रमन के गोठ कार्यक्रम को आकाशवाणी के माध्यम से सुनने की विशेष व्यवस्था नगर निगम के सभाकक्ष सहित जिले के सांसद एवं विधायक आदर्श ग्रामों में की जा रही है। इसके अलावा जिले की समस्त ग्राम पंचायतों, लोक शिक्षा केन्द्रों, सामुदायिक भवनों में भी कार्यक्रम के प्रसारण को सुनने के लिए इंतजाम के निर्देश दिए गए है। रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक आदर्श ग्राम लोईंग में रमन के गोठ कार्यक्रम को सुनने के लिए वृहद व्यवस्था की गई है।