रायगढ़ : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह दिसम्बर माह के दूसरे रविवार 13 दिसम्बर को पूर्वान्ह 10.45 बजे से 11 बजे तक आकाशवाणी के माध्यम से राज्य की जनता के साथ अपने विचारों को साझा करेंगे। डॉ. सिंह ‘रमन के गोठ’ शीर्षक से इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की सामाजिक, सांस्कृतिक और प्रशासनिक गतिविधियों के साथ-साथ अपनी सरकार की विकास योजनाओं के बारे में वार्तालाप शैली में जनता को जानकारी दे रहे है। मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश में घटित समस्त प्रकार की गतिविधियों, क्रियाकलापों और महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार, मंतव्य या अपील के माध्यम से जनता से सीधे संवाद कर रहे है। इसी तारतम्य में रायगढ़ जिले के 09 विकास खण्ड के ग्राम पंचायत में रमन के गोठ कार्यक्रम 13 दिसम्बर को पूर्वान्ह 10.45 बजे से 11 बजे तक आकाशवाणी के माध्यम से प्रसारित होगा। इनमें विकास खण्ड बरमकेला के ग्राम पंचायत कटंगपाली-अ, सारंगढ़ के चंदाई, पुसौर के मिड़मिड़ा, रायगढ़ के सकरबोगा, खरसिया के खम्हार, घरघोड़ा के चारभांठा, तमनार के पडिग़ांव, लैलूंगा के बीरसिंघा एवं धरमजयगढ़ के ग्राम दरीर्डीह में रमन के गोठ का सीधा प्रसारण होगा।
कलेक्टर श्रीमती अलरमेलमंगई डी ने जिले में रमन के गोठ कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार तथा इस कार्यक्रम को ज्यादा से ज्यादा लोग सुने इसके लिए ग्राम पंचायत भवन, सांस्कृतिक भवन, कम्यूनिटी हॉल, लोक शिक्षा केन्द्रों आदि सार्वजनिक स्थानों पर रेडियो / ट्राजिस्टर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश नगरीय निकायों एवं जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए है।