रायगढ़ सहित राज्य के अन्य जिलों के युवाओं को वायु सेना में भर्ती होने का एक सुनहरा अवसर मिलने वाला है। कलेक्टर श्री मुकेश बंसल की विशेष पहल पर एयरमेन सलेक्शन सेन्टर भोपाल के विंग कमान्डर संदीप मोहिते कमाडिंग आफिसर ने रायगढ़ में आगामी जून माह में वायु सेना की भर्ती रैली का आयोजन किए जाने की सहमति दी है और इसके लिए जिला प्रशासन से आवश्यक सहयोग का भी अनुरोध किया है। [pullquote-left]कलेक्टर श्री बंसल की पहल पर मिली सहमति[/pullquote-left]
यहां यह उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री बंसल की विशेष पहल पर बीते सवा साल में दो बार सैनिक भर्ती रैली का आयोजन रायगढ़ में हो सका है। वायु सेना की भर्ती रैली के आयोजन के लिए उन्होंने व्यक्तिगत रूचि लेते हुए एयर फोर्स के सेलेक्शन सेन्टर भोपाल के कमाडिंग आफिसर से चर्चा की थी। जिला प्रशासन की इस पहल पर एयर फोर्स ने अपनी सहमति जताते हुए जून माह में वायु सेना के लिए ग्रुप एक्स और वाई में रायगढ़ सहित छत्तीसगढ़ के युवाओं की भर्ती के लिए भर्ती रैली के आयोजन के लिए जिला प्रशासन को पत्र भेजा है। सहायक कलेक्टर श्री गौरव कुमार सिंह ने बताया कि वायु सेना की भर्ती रैली में ग्रुप एक्स के तहत गणित एवं विज्ञान विषय से 12 वीं पास अथवा मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रानिक्स, ऑटो मोबाईल, कम्प्यूटर साईंस एवं आईटी में त्रिवर्षीय डिप्लोमाधारी उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इसी तरह ग्रुप-वाई के अंतर्गत आईएएफ (एस)के लिए 12 वीं 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण अथवा मान्यता प्राप्त संस्था से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ दो वर्षीय व्होकेशनल कोर्स उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी। वायु सेना द्वारा आयोजित की जाने वाली इस रैली के दोनों ग्रुप में सैनिक भर्ती के लिए आयु सीमा 17 से 21 वर्ष होना चाहिए।