रायगढ़: 24 जनवरी 2015/ जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित होने वाले 26 जनवरी गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह की तैयारियों एवं इस अवसर पर प्रस्तुत होने वाले कार्यक्रमों के रिहर्सल का आज सुबह कलेक्टर श्री मुकेश बसंल व पुलिस अधीक्षक श्री टी.आर.कोसिमा ने संयुक्त रूप से जायजा लिया। कलेक्टर ने इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारीयों को सौंपे गए दायित्व एवं कार्यों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मिनी स्टेडियम में आज सुबह 9 बजे शुरू हुआ रिहर्सल करीब 2 घंटे चला। इस दौरान कलेक्टर एवं एसपी ने मुख्य अतिथि के आगमन से लेकर ध्वजारोहण, संयुक्त मार्च पास्ट एवं स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले व्यायाम प्रदर्शन व सांस्कृतिक कार्यक्रम के रिहर्सल का अवलोकन किया। रिहर्सल कार्यक्रम में कलेक्टर श्री बंसल ने समारोह के मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई तथा ध्वजारोहण पश्चात परेड का निरीक्षण किया एवं विशेष सशत्र बल छठवी बटालियन उर्दना, रक्षित पुलिस केन्द्र रायगढ़, होम गार्ड रायगढ़, महिला पुलिस बल रायगढ़ एवं एनसीसी सीनियर डिवीजन शास.किरोडीमल कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, एनसीसी जूनियर डिवीजन नगर पालिक निगम विद्यालय रायगढ़ एवं शासकीय नटवर बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायगढ़, शासकीय नवीन कन्या शाला रायगढ़, कार्मेल गर्ल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल, संत माईकेल हायर सेकेण्डरी स्कूल रायगढ़ की स्काउट गाईड प्लाटून के संयुक्त मार्च पास्ट की सलामी ली। परेड कमांडर का दायित्व आरआई श्रीमती मंजूलता केरकेट्टा तथा परेड टू आईसी का दायित्व एसआई दीपक पासवान ने निभाया। ज्ञातव्य है कि इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में कुल 10 प्लाटून भाग ले रही हैं। गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में जिले के 07 स्कूलों के बच्चों द्वारा देश भक्ति पर आधारित रंगारंग गीत व नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में पहली बार जिले के तमनार गोढी के शासकीय कन्या आश्रम की छात्राओं द्वारा कर्मा नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। राईजिंग किड्स स्कूल ग्राम-कुसमुरा के बच्चों द्वारा योगा का प्रदर्शन भी किया जाएगा। रायगढ़ शहर के विभिन्न स्कूलों के 600 बच्चे सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन में भाग लेंगे। इसके अलावा कार्मेल कान्वेंट कन्या शाला, शासकीय नवीन कन्या शाला, डीपीएस शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला एवं इंडियन स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे।
कलेक्टर श्री बंसल ने इस मौके पर मुख्य समारोह स्थल पर अतिथितियों की बैठक व्यवस्था, वहां की साज-सज्जा के बारे में संबंधित अधिकारीयों से चर्चा कर उन्हें विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। रिहर्सल का संचालन प्रो.अम्बिका वर्मा ने किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री श्याम धावडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, वनमंडलाधिकारी आर.के. पाण्डेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी के.एस.मण्डावी, सीएसपी श्री अशोक वाडेगावकर, सीएमएचओ डाॅ. उरांव, महिला बाल विकास अधिकारी श्री अजय शर्मा, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण श्री बोपचे, कार्यपालन अभियंता पीएचई श्री करसोलिया, जिला शिक्षा अधिकारी मनीन्द्र श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त आदिवासी सी.एल. जायसवाल, चक्रधर नगर स्कूल के प्राचार्य श्री राजेश डेनियल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।