रायगढ़ : जिला प्रशासन द्वारा लाईवलीहुड कालेज के माध्यम से इच्छुक युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण के लिए जिले के समस्त जनपदों में पंजीयन की प्रक्रिया चल रही है। रायगढ़ जनपद में युवाओं के पंजीयन के लिए 30 मार्च सोमवार को तारापुर में शिविर लगाया जाएगा। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं सहायक कलेक्टर श्री गौरव कुमार सिंह ने बताया कि यह रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण पूर्णत: नि:शुल्क होगा। अभ्यर्थियों के आवास एवं भोजन की व्यवस्था भी प्रशासन करेगा। इस प्रशिक्षण के अंतर्गत युवाओं को बाजार के डिमांड के आधार पर उनका कौशल उन्नयन करना है ताकि युवा रोजगार व्यवसाय के लिए दक्ष होकर आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन सके।
यहां यह उल्लेखनीय है कि रायगढ़ लाईवलीहुड कालेज द्वारा बाजार की डिमांड के आधार पर अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह से मोटर सायकिल रिपेयरिंग, रिसेप्शनिष्ट, सेल्स मेन तथा ए.सी.रिपेयर मेन्टेनेन्स का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाना है। इसके लिए जिले के इच्छुक युवा अपने नजदीक के जनपद पंचायत में संपर्क कर अपना पंजीयन करा सकते है। उक्त प्रशिक्षण में भाग लेने वाले युवाओं की आयु 18 से 25 वर्ष तक होनी चाहिए। ज्ञातव्य है कि बीते 20 मार्च को कलेक्टर की अध्यक्षता में जिले के औद्योगिक संस्थानों एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई थी। इस बैठक में स्किल गैप एवं उद्योगों की डिमांड को लेकर विस्तार से चर्चा की गई थी। जिला प्रशासन द्वारा उद्योगों एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों से उनके यहां रोजगार के अवसर की जानकारी भी प्राप्त की गई थी। इस बैठक में ही उद्योगों की डिमांड के आधार पर युवाओं के कौशल उन्नयन का निर्णय लिया गया। लाईवलीहुड कालेज के माध्यम से मोटर सायकल रिपेयर, होटल, हास्पिटल एवं उद्योगों में फ्रन्ट आफिस सह रिसेप्शनिष्ट, शॉपिग मॉल एवं रिटेल स्टोर की डिमांड के आधार पर सेल्स मेन तथा ए.सी. रिपेयर के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण अलग-अलग अवधि का है। इसके लिए न्यूनतम योग्यता 5 वीं से 10 वीं है। इच्छुक युवा को पंजीयन कराने के समय अंकसूची, कम से कम 5 फोटो, पहचान पत्र लेकर आना होगा। अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800-233-1133 पर संपर्क किया जा सकता है।