रायगढ़ – 18 फरवरी 2015/ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायगढ़ द्वारा निजी क्षेत्र संस्थानों एवं प्रतिष्ठानों में रिक्त पदों की पूर्ति के लिए 24 फरवरी को रायगढ़ स्टेडीउम के सामने रोजगार सह कैरियर मेला का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य सैनिक भर्ती रैली में भाग लेने आए अभ्यर्थियों को रोजगार का एक और वैकल्पिक अवसर उपलब्ध कराना है। रोजगार सह कैरियर मेला में जिंदल फैशन, अवेल इम्पेक्स, पीएनबी मेटलाइफ, आॅटो सेन्टर, एलआईसी तथा नवकिसान बायो प्लांटेक लिमिटेड बिलासपुर द्वारा विभिन्न पदों पर योग्य अभयार्थियों का चयन किया जाएगा। रोजगार सह कैरियर मेला में भाग लेने के इछुक अभयार्थी अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों रोजगार कार्यालय के जीवित पंजीयन पत्रक , निवास प्रमाण-पत्र की मूल प्रति एवं दो-दो छायाप्रति व पासपोर्ट साईज के तीन फोटोग्राफ अनिवार्य रूप से साथ लावे। इस अवसर पर निःशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर की जानकारी भी दी जाएगी।