खरसिया – सेंट जान पब्लिक स्कूल में वार्षिक स्नेह सम्मेलन विद्यालय परिसर में भारी उत्साह के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जवाहर नवोदय विद्यालय के सहायक प्राचार्य श्री हसन, विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद् खरसिया के नव निर्वाचित अध्यक्ष कमल गर्ग, बैंक आफ बडोदा के ब्रांच मैनेजर राहूल कुमार सिन्हा, एवं कार्यक्रम अध्यक्ष विद्यालय के फादर निर्मल टोप्पो रहे। इस दौरान उपस्थित विद्यार्थियो एवं उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग ने कहा कि सेंट जान पब्लिक स्कूल हमारे क्षेत्र की शान है। यहां पर विद्यार्थी को शैक्षणिक शिक्षा प्राप्त होने के साथ ही साथ इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से शारीरिक एवं बौद्धिक ज्ञान भी प्राप्त होता है। श्री गर्ग ने कहा कि सेंट जान पब्लिक स्कूल जो कि सी.बी.एस. सी. कोर्स के रुप में पढाई कर अच्छे पदों को प्राप्त करने का एक अच्छा माध्यम है। श्री गर्ग ने कहा कि विद्यालय के सफलता पूर्वक संचालन के लिए विद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ बधाई के पात्र हैं। कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती की तस्वीर पर दीप प्रज्जवलित किया गया और भगवान गणेश की वंदना गाई गई। इसके बाद बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके लोगों का मन मोह लिया। इस दौरान कुल 27 सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसमें केजी वन के ग्रुप 1 के बच्चो द्वारा छोटी सी हंसी, ग्रुप -2 के बच्चो द्वारा जादू, केजी-2 के बच्चो के ग्रुप 1 द्वारा बेबी डाॅल, ग्रुप 2 द्वारा आशियाँ, कक्षा पहली ए द्वारा आवारा रे, कक्षा पहली बी द्वारा सा.ला.ला.ला. कक्षा पहली सी द्वारा छोटे से फूल है हम, कक्षा दुसरी ग्रुप वन द्वारा स्कूल चलों, ग्रुप 2 द्वारा रांचीकोलकाता, कक्षा दूसरी सी द्वारा नागपुरी, कक्षा दुसरी के कन्याओं द्वारा क्या कहना, कक्षा 5 वीं द्वारा अंग्रेजी गीत एवं छत्तीसगढी गीत महुवा गीरे, कक्षा तीसरी के बच्चो द्वारा श्री गणेशा एवं मराठी गीत पर, कक्षा चौथी के बच्चो द्वारा नागपुरी एवं तामिल गीत पर, कक्षा छठवी के बच्चो द्वरा शक्तियों से है सुशोभित, बालिकाओं द्वारा जय हो, इसी प्रकार अन्य कक्षाओं के बच्चो द्वारा मिक्स सांग, भजन, राजस्थानी, आसमी, एवं साउथ इंडियन गानो पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति की गई। इसमें छत्तीसगढी सुआ नाचा से मंत्रमुग्ध हो गये। इस दौरान स्कूल के छोटे छोटे नर्सरी के बच्चो द्वारा जो प्रस्तुति दी गई उससे दर्षक मंत्र मुग्ध हो छोटे छोटे बच्चो की प्रतिभाओं का आनंद लिये।
Click here to publish your news and please like our facebook page here